ब्रेकिंग:

बनारस रेलवे स्टेशन  पर “विभाजन की विभीषिका” पर आधारित फोटो प्रदर्शनी लगाई गयी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : वाराणसी मंडल के बनारस रेलवे स्टेशन  पर “विभाजन की विभीषिका” पर आधारित फोटो प्रदर्शनी लगाई गयी । इस अवसर पर  स्टेशन निदेशक लवलेश राय, स्टेशन अधीक्षक विनय सिंह ,मुख्य हित निरीक्षक जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सहित स्टेशन पर विभिन्न विभाग से कार्यरत रेल कर्मचारी एवं रेल यात्री उपस्थिति थे ।

विभाजन विभीषका की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि प्रकाश डालते हुए स्टेशन निदेशक लवलेश राय ने बताया की भारत की स्वतंत्रता इतनी आसान नहीं थी, इसके साथ भीषण सांप्रदायिक हिंसा आई जिसने एक मिलियन से अधिक लोगों की जान ले ली। ब्रिटिशों की ‘फूट डालो और राज करो’ नीति ने भारत में सांप्रदायिकता के बीज बोए, जिसे बाद में जिन्ना और मुस्लिम लीग ने अपने दो-राष्ट्र सिद्धांत के साथ बढ़ावा दिया।

यही देश के बंटवारे  का मुख्य कारण बना। कुछ ही हफ्तों में 12 मिलियन लोगों ने, जिनमें अधिकांश हिंदू और सिख थे, नई अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को पार किया। एक मिलियन से अधिक लोग मारे गए, हजारों बच्चे लापता हो गए, हजारों महिलाएं त्रासदी की शिकार हुई और पंजाब और पश्चिम बंगाल विशेष रूप से अराजकता की स्थिति बनी थी । मैं विभाजन में अपने प्राण गंवाने वाले तथा विस्थापन का दर्द झेलने वाले लाखों भारत वासियों को शत शत नमन करता हूँ ।

बनारस स्टेशन पर लगाई गई फोटो प्रदर्शनी को भारी संख्या में रेल यात्रियों ने देखा और विभाजन की विभीषिका के दर्द को गहराई से महसूस किया।

Loading...

Check Also

“जन्माष्टमी से पहले जया किशोरी ने साझा किया ‘दरस कन्हैया के’ गाने का दिव्य अनुभव”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : जया किशोरी न सिर्फ़ एक मोटिवेशनल स्पीकर और लेखिका …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com