ब्रेकिंग:

79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर “हर घर तिरंगा” अभियान में रेलवे कर्मचारियों की व्यापक भागीदारी रही

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / जबलपुर / जयपुर / लखनऊ / वाराणसी : 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार, रेलवे बोर्ड के सदस्य, रेलवे बोर्ड के सचिव और रेलवे बोर्ड के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गुरुवार रेल भवन में आयोजित ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज के साथ शामिल हुए। रेलवे कर्मचारियों के बीच राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में रेलवे कर्मचारियों की व्यापक भागीदारी देखी गई।
‘हर घर तिरंगा’ अभियान आज़ादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को भारत की स्वतंत्रता के उपलक्ष्य में तिरंगा घर लाने और उसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह पहल इस विचार से उत्पन्न हुई  है कि राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारा जुड़ाव पारंपरिक रूप से व्यक्तिगत न होकर औपचारिक और संस्थागत रहा है। ध्वज को घर लाना तिरंगे के साथ व्यक्तिगत जुड़ाव का एक प्रतीकात्मक कार्य है और राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
भारतीय रेल ने 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ भाग लिया। प्रमुख रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, भवनों और आवासीय कॉलोनियों को राष्ट्रीय ध्वज से सुसज्जित किया गया और तिरंगे की रोशनी से जगमगाया गया। स्टेशन भवनों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और प्रतिष्ठित रेलवे पुलों पर गर्व के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशभक्ति की भावना को और बढ़ाया गया है। आज तिरंगा यात्रा और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Loading...

Check Also

उगाओ ने जैकी श्रॉफ का किया स्वागत, बने ब्रांड एम्बेसडर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : भारत की नंबर 1 गार्डनिंग कंपनी, ‘उगाओ’ ने मशहूर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com