ब्रेकिंग:

“जन्माष्टमी से पहले जया किशोरी ने साझा किया ‘दरस कन्हैया के’ गाने का दिव्य अनुभव”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : जया किशोरी न सिर्फ़ एक मोटिवेशनल स्पीकर और लेखिका हैं, बल्कि अब गायिकी में भी अपनी पहचान बना रही हैं। अपनी आध्यात्मिक यात्रा को आगे बढ़ाते हुए, उन्होंने हाल ही में जन्माष्टमी से पहले दरस कन्हैया के भजन रिलीज़ किया है, जो भगवान कृष्ण के प्रति उनके प्रेम और भक्ति को दर्शाता है।

जया कहती हैं, “यह भजन भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाने के लिए है। इसमें ब्रज के लोगों की खुशी दिखाई गई है, जो श्रीकृष्ण की सुंदरता में खोए रहते हैं और उन्हें देखकर उनकी आंखें भर आती हैं। इस भजन से जुड़ना और कन्हा के लिए अपना प्यार जताना मेरे लिए सम्मान की बात है।”

इस भजन को राज आशू ने कंपोज़ किया है, सीपी झा ने लिखा है और इसे जया किशोरी ने गाया है। दरस कन्हैया के को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है और इसका वीडियो नितीश राइज़ादा ने डायरेक्ट किया है।

Loading...

Check Also

“पाकिस्तान एक बेपरवाह देश है” : डायरेक्टर फारुक कबीर ने पाक आर्मी चीफ़ असीम मुनीर के बयान पर कहा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : फारुक कबीर, जो अपनी दमदार कहानियों के लिए जाने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com