ब्रेकिंग:

उगाओ ने जैकी श्रॉफ का किया स्वागत, बने ब्रांड एम्बेसडर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : भारत की नंबर 1 गार्डनिंग कंपनी, ‘उगाओ’ ने मशहूर अभिनेता और पॉप कल्चर आइकॉन जैकी श्रॉफ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान किया है। जैकी श्रॉफ के साथ यह साझेदारी उगाओ के लिए एक अहम् कदम है, जिससे यह शहरी ग्राहकों की पसंदीदा ग्रीन ब्रांड से आगे बढ़कर अब देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी अपनी पहचान मजबूत करेगा।

पिछले एक दशक से हरियाली से भरपूर भारत के सपने को साकार करने में उगाओ अहम् भूमिका निभा रहा है। इस ब्रांड ने शहरों में रहने वाले लोगों के सोचने और प्रकृति से जुड़ने के तरीके को बदलने में मदद की है। इसने एक मज़बूत कंटेंट-फर्स्ट रणनीति के जरिए कहानी कहने, समुदाय-आधारित अभियानों और सभी के लिए सहज व अपनापन महसूस कराने वाली पौधों की देखभाल संबंधी सामग्री के माध्यम से उपभोक्ताओं के साथ भावनात्मक जुड़ाव बनाया है। अपनी डिजिटल मौजूदगी से उगाओ ने एक ऐसे वफादार पौधा-प्रेमी समुदाय को जोड़ा है, जो पौधों को सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि अपने साथी, व्यक्तिगत विकास का प्रतीक और भावनाओं को व्यक्त करने का जरिया मानता है।

अब जब उगाओ अपनी अगली विकास यात्रा में देश के छोटे शहरों और कस्बों तक पहुँच रहा है, तो उसे सिर्फ एक कैंपेन नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक सेतु की जरूरत थी, जिसके लिए बॉलीवुड के प्रिय अभिनेता और असली ‘ग्रीन क्रूसेडर’ जैकी श्रॉफ इस भूमिका में बिल्कुल फिट बैठते हैं। अपनी सादगी, अनोखे अंदाज़ और पौधों से जीवनभर के प्रेम के लिए पहचाने जाने वाले जैकी ने हमेशा अपने काम से यह साबित किया है। कभी गले में स्पाइडर प्लांट डालकर कार्यक्रमों में पहुँचना और हर जगह हरियाली का संदेश देना, तो कभी अपने ऑर्गेनिक फार्म की देखभाल करना, प्रकृति से उनका रिश्ता दिल से और गहरा है।

इसके अलावा, पॉप कल्चर आइकन के रूप में जैकी श्रॉफ की पहचान ऐसी है, जिनके हर उम्र के चाहने वाले हैं। यही वजह है कि वे उगाओ के लिए एकदम सही ब्रांड एम्बेसडर हैं। उगाओ एक ऐसा ब्रांड है, जो जेनरेशन-ज़ी, मिलेनियल्स और पुरानी पीढ़ी, सभी के साथ जुड़ाव रखता है। उनका व्यक्तित्व समय से परे है, उनकी लोकप्रियता हर पीढ़ी में है और भारत की सांस्कृतिक सोच में उनक अहम् स्थान इस साझेदारी को बिल्कुल स्वाभाविक बनाती है।
उगाओ के फाउंडर और सीईओ, सिद्धांत भालिंगे ने कहा, “जैकी श्रॉफ सिर्फ एक चेहरा नहीं, एक अहसास हैं। सालों से हम पौधों को भारत की भावनाओं और संस्कृति का हिस्सा बनाने की कोशिश कर रहे हैं, और जैकी में हमारी हर सोच की झलक मिलती है। वे मस्तमौला हैं, अपनी जड़ों से जुड़े हैं और हरियाली के लिए खास जुनून रखते हैं। इस भूमिका के लिए हमारे पास सिर्फ एक ही नाम था- जैकी, और कोई नहीं। जैसे-जैसे हम पूरे भारत में विस्तार की तैयारी कर रहे हैं, उनकी मौजूदगी हमारी कहानी में अपनापन, भरोसे और मस्ती का ताज़ा रंग भर देती है।”
जैकी का उगाओ से यह जुड़ाव एक दमदार कैंपेन फिल्म से शुरू हो रहा है, जिसका कॉन्सेप्ट थॉट ओवर डिज़ाइन ने दिया है और कैथेक्ट स्टूडियोज़ ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म एक आरामदायक लिविंग रूम में शुरू होती है, जहाँ एक परेशान ‘प्लांट पैरेंट’ अपनी मुरझाई हुई एलोकैसिया को देखकर दुःखी है। जैकी अपने खास अंदाज़ में उसे दिलासा देते हैं और उगाओ से नया पौधा मँगाते हैं, और साथ ही यह वादा करते हैं कि अब पौधे को लंबी और सेहतमंद जिंदगी मिलेगी। फिल्म का अंत यादगार डायलॉग, “उगाओ, भिड़ू, उगाओ” से होता है, जो इमोशन, ह्यूमर और प्लांट केयर को एकदम सही अंदाज़ में पिरोता है।
यूट्यूब लिंक: https://youtu.be/GJom1x5tmps

इस साझेदारी के बारे में बोलते हुए, जैकी श्रॉफ ने कहा, “पौधे सिर्फ सजावट का माध्यम नहीं हैं, ये हमारे साथी हैं, थैरेपी हैं और जिंदगी से जुड़ने का सबसे प्यारा जरिया हैं। मिट्टी में हाथ डालना मुझे सुकून देता है। उगाओ के साथ जुड़ना मेरे लिए बिल्कुल आसान फैसला था, क्योंकि वे पूरे भारत में हरियाली का संदेश फैला रहे हैं। हम मिलकर ऐसी पीढ़ी तैयार कर रहे हैं, जो प्रकृति को महत्व दे। मुझे खुशी है कि मैं इस मिशन का हिस्सा हों और लोगों को जड़ों से जुड़कर जीने के लिए प्रेरित कर रहा हूँ।”
यह सहयोग सिर्फ एक सेलिब्रिटी जुड़ाव नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक पल है। यह उगाओ के उस लक्ष्य को दर्शाता है, जिसमें वे पौधों को सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव का माध्यम बनाकर भारतीयों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाना चाहते हैं। साथ ही, ब्रांड एक बढ़ते ट्रेंड को भी आगे बढ़ा रहा है, जिसमें पौधों को गिफ्ट करना शामिल है। इस खास गिफ्ट को फूलों और चॉकलेट की जगह एक सोच-समझकर दिया गया, लंबे समय तक टिकने वाला और देखभाल, विकास व निरंतरता का प्रतीक माना जाता है।
चाहे माफी के तौर पर भेजा गया स्पाइडर प्लांट हो, दोस्ती के प्रतीक के रूप में दिए गए जुड़वाँ सक्युलेंट्स, या फिर नए घर की खुशी में उपहार के रूप में दिया गया पॉटेड पोथोस के साथ ‘उगाओ’ भारत में भावनाओं को व्यक्त करने का नया तरीका रच रहा है। पौधे बाकी पारंपरिक तोहफों से अलग होते हैं, क्योंकि ये ज्यादा समय तक टिकते हैं, आपके साथ-साथ बढ़ते हैं और देखभाल व जुड़ाव के साझा प्रतीक बन जाते हैं।
साथ ही, उगाओ बागवानी को मानसिक सुकून देने वाली आदत के रूप में बढ़ावा देता आ रहा है। तेज़ रफ्तार शहरी जीवन में लोग जब सुकून देने वाली आदतें तलाशते हैं, तो पौधों को पानी देना, पत्तियों की देखभाल करना और उन्हें बढ़ते देखना, एक गहरी और स्थिरता देने वाली दिनचर्या बन जाती है।
10 लाख से ज्यादा ग्राहकों और ई-कॉमर्स, क्यू-कॉमर्स के साथ-साथ मुंबई, पुणे और बेंगलुरु के ऑफलाइन स्टोर्स में बढ़ते विस्तार के साथ, उगाओ अब तेज़ी से बड़े स्तर पर आगे बढ़ने के लिए तैयार है। जैकी श्रॉफ की साझेदारी के साथ, ब्रांड नए प्रोडक्ट फॉर्मेट्स से लेकर क्षेत्रीय कहानियों तक कई पहल की शुरुआत करेगा, जो उगाओ को भारत का सबसे सांस्कृतिक रूप से जुड़ा और भावनात्मक रूप से असरदार ‘ग्रीन ब्रांड’ बनाएगा।
जैसे-जैसे भारत में पौधों को सिर्फ खरीदारी नहीं, बल्कि हमारे जीने, चाहने और सुकून पाने के तरीके का अहम हिस्सा माना जाने लगा है, वैसे-वैसे उगाओ, जैकी श्रॉफ के साथ, इस बदलाव की अगुवाई करने के लिए तैयार है।

Loading...

Check Also

दंगल टीवी प्रस्तुत करता है ‘सनम मेरे हमराज़’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : दंगल टीवी, जो अपनी दमदार और सामाजिक रूप से …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com