
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश के निर्देश पर बुधवार महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में तिरंगा राखी प्रतियोगिता का आयोजन ललित कला विभाग के तत्वाधान में हुआ। उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश भोपाल ने संपन्न इस प्रतियोगिता को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स में पोस्ट किया है।
स्वतंत्रता पर्व को दृष्टिगत रखते हुए संपन्न इस प्रतियोगिता में 30 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा द्वारा निर्दिष्ट थीम पर आधारित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने तिरंगा राखी का त्वरित सृजन कर मूल्यांकन मंडल को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि 6 विद्यार्थियों के राखी क्रिएशन को मूल्यांकन में शामिल किया गया । विभागाध्यक्ष ललित कला डॉ प्रसन्न पाटकर की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय चयन समिति में डॉ अभय कुमार वर्मा , नरेंद शुक्ला और शिवकुमार सेन रहे।