
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) द्वारा बुधवार 13 अगस्त को सरोजिनी नगर स्थित गोद लिए गए ग्राम दादूपुर के प्राथमिक विद्यालय में ‘उन्नत भारत अभियान’ के तहत एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य तौर पर उन्नत भारत अभियान के नोडल अधिकारी प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त बीबीएयू की प्रो. शिल्पी वर्मा, डॉ. राजश्री, एनएसएस समन्वयक डॉ. पवन कुमार चौरसिया, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनीशा सिंह, ग्राम प्रधान एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज वितरण से हुई। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत प्रत्येक छात्र को तिरंगा भेंट किया गया, वहीं ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल के अंतर्गत बच्चों एवं शिक्षकों को एक-एक पौधा प्रदान किया गया। इसके बाद विद्यालय परिसर में सामूहिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा एवं अन्य शिक्षकों ने बच्चों को तिरंगे के महत्व, उसकी मर्यादा एवं सम्मान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व, स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न चरणों, देश के वीर सपूतों के बलिदान और आज़ादी की लंबी लड़ाई के प्रेरक प्रसंगों को साझा किया गया।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और देश के महान नेताओं पर आधारित लघु नाटिकाएं शामिल थीं। बच्चों के जोश और उत्साह ने पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। उपस्थित अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और उन्हें देश के प्रति निष्ठा बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का समापन बच्चों को मिठाई वितरित करने और उन्हें देश सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करने के साथ हुआ।