
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में मंगलवार 12 अगस्त को विधि विभाग की ओर से संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘सतत भविष्य के लिए युवा सशक्तिकरण- हरित कौशल को बढ़ावा देने में भारतीय संविधान की भूमिका’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विधि विभाग की विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सुदर्शन वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में पर्यावरणीय चेतना, सतत विकास की अवधारणा और संवैधानिक प्रावधानों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों एवं निदेशक सिद्धांतों में निहित पर्यावरण संरक्षण से जुड़े प्रावधानों, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा, अपशिष्ट प्रबंधन, वृक्षारोपण, तथा हरित प्रौद्योगिकी जैसे विषयों पर रचनात्मक एवं तर्कपूर्ण तरीके से अपने विचार प्रस्तुत किये। प्रतिभागियों के विषय की गहन समझ, मौलिकता, तर्कशक्ति और प्रस्तुति कौशल के आधार पर प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. खुशनुमा बानो, डॉ. शष्या मिश्रा, अन्य शिक्षक एवं विभिन्न विभागों के प्रतिभागी मौजूद रहे।