ब्रेकिंग:

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज ने अयोध्या के लिए साइकिलिंग अभियान शुरू किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में, एएमसी सेंटर एवं कॉलेज, लखनऊ ने मंगलवार 12 अगस्त 2025 को एक साइकिलिंग अभियान चलाया। एएमसी सेंटर एवं कॉलेज, लखनऊ के डिप्टी कमांडेंट, वीएसएम, मेजर जनरल केजे सिंह के नेतृत्व में 15 सदस्यों की एक टीम ने इस अभियान में भाग लिया। एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के कमांडेंट एवं ओआईसी रिकॉर्ड्स और कर्नल कमांडेंट एएमसी लेफ्टिनेंट जनरल शिविंदर सिंह ने लखनऊ छावनी स्थित मुख्यालय एएमसी सेंटर एवं कॉलेज से अभियान टीम को झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह टीम लखनऊ से अयोध्या और वापस लखनऊ तक 300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 14 अगस्त 2025 को एएमसी सेंटर एवं कॉलेज लखनऊ छावनी में संपन्न होगी।

यह अभियान ‘स्वस्थ भारत, सशक्त भारत – एक स्वस्थ राष्ट्र के लिए स्वतंत्रता यात्रा @78’ के संदेश को बढ़ावा देगा और राष्ट्र निर्माण में जन भागीदारी को प्रोत्साहित करेगा।

Loading...

Check Also

ओडिशा के बारगढ़ ज़िले में 13 वर्षीय एक लड़की ने ख़ुद को आग लगाकर कथित आत्महत्या की

बालासोर में छात्रा के आत्मदाह के बाद बीजू जनता दल के छात्र संघ का विरोध …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com