ब्रेकिंग:

मऊ रेलवे स्टेशन पर कर्मयोगी पार्सल अधीक्षक ने गुमशुदा बैग यात्री को लौटाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अपने रेल यात्रियों और उनके संपत्ति की सुरक्षा के प्रति सजग है और अपने फॉन्ट लाईन स्टाफ को कर्मयोगी मॉड्यूल में अच्छी तरह प्रशिक्षित किया है।

इसी का परिणाम है कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के अंतर्गत मऊ स्टेशन पर कार्यरत पार्सल अधीक्षक राजेश कुमार सिंह को सोमवार 11 अगस्त, 2025 को गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाले गाड़ी संख्या 15018 काशी दादर एक्सप्रेस के इंजन के पास वाले ब्रेक वान (SLR) में अज्ञात यात्री का एक लाल रंग का बैग मिला जो किसी यात्री की जल्दबाजी में गलती से छूट गया था। मऊ स्टेशन पर कार्यरत पार्सल अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा पार्सल लोडिंग के दौरान उक्त बैग को देखा गया और बैग की जाँच के दौरान अन्दर रखे प्रपत्रों पर अंकित मोबाइल नं. पर सम्पर्क किया गया तो बैग रेखा नाम की यात्री का निकला। प्राप्त बैग में रु 4300/-, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, 10वीं, 12 वीं की मार्कशीट / सर्टिफिकेट इत्यादि को अपने कार्यालय में सुरक्षित रखा और उक्त महिला यात्री के आने पर पूरी तस्दीक होने के उपरांत मऊ पार्सल कार्यालय में बैग यात्री के सुपुर्द किया।

Loading...

Check Also

प्रिय बापट ने ‘अंधेरा’ में इंस्पेक्टर कल्पना के रूप में छोड़ी दमदार छाप

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : सिटी ऑफ ड्रीम्स, रात जवान है और कोस्टाओ जैसी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com