
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सोमवार 11 अगस्त 2025 को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी के नेतृत्व में लखनऊ मंडल पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 15120 जनता एक्सप्रेस में लखनऊ से प्रतापगढ़ के मध्य तथा 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में प्रतापगढ़ के मध्य गहन टिकट जांच की गई।
अभियान में 6 टिकट चेकिंग स्टाफ, 2 आरपीएफ कर्मी एवं 2 मुख्य वाणिज्य निरीक्षक शामिल रहे। टिकट जांच के दौरान बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा करने वाले 126 यात्रियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई तथा ₹ 65,730/- की राशि रेलवे राजस्व के रूप में वसूल की गई। इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों को वैध टिकट के साथ यात्रा करने के प्रति जागरूक करना एवं रेलवे राजस्व की हानि रोकना है। लखनऊ मंडल द्वारा यात्रियों से अपील की गई है कि वे सदैव वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें, जिससे यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat