ब्रेकिंग:

लखनऊ में मानवता की मिसाल बृज की रसोई ने 1450 जरूरतमंदों को परोसा स्नेहभरा भोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आशियाना, लखनऊ : इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी (रजि.) द्वारा संचालित बृज की रसोई के तत्वावधान में रविवार पृथ्वी दिवस के पावन अवसर पर जरूरतमंद, निराश्रित एवं असहाय बच्चों-बुजुर्गों के लिए निःशुल्क भोजन वितरण सेवा का आयोजन किया गया। यह सेवा कार्यक्रम लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में रविवार सांय 3 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें सैकड़ों जरूरतमंदों ने भोजन प्राप्त किया।

संस्था के मुकेश कनौजिया ने बताया बृज की रसोई संस्था के सदस्यों ने गरमा-गरम, पौष्टिक भोजन वितरित किया और जरूरतमंदों के बीच स्नेहपूर्वक सेवा की। अनुराग दुवे एवं विकास पाण्डेय ने बताया कि इस निःशुल्क भोजन वितरण सेवा का उद्देश्य समाज के उपेक्षित वर्ग के बच्चों और बुजुर्गों तक भोजन पहुँचाना है, ताकि कोई भी भूखा न सोए। उन्होंने कहा कि दानदाताओं को 80G के अंतर्गत कर छूट का लाभ भी मिलेगा। इण्डियन हेल्पलाइन के संस्थापक विपिन शर्मा ने बताया कि हमारे आदर्श परम् गुरूजी डॉ विकास दिव्यकीर्ति सर की कही दो लाइन दोहराता हूं :
आइये महसूस करिये जिन्दगी के ताप को,
मैं असहायों की गली में ले चलूंगा आपको

राष्ट्रीय महिलाध्यक्ष रजनी शुक्ला, संस्था के सदस्य देवांश रस्तोगी ने बताया कार्यक्रम साईं मंदिर परिसर से सायं 3 बजे से शुरू होकर सेक्टर-एम रिक्शा कॉलोनी, रतन खंड, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के समीप झुग्गियाँ, निर्माणाधीन भवनों में कार्यरत श्रमिकों के अस्थायी निवास, नगर निगम जोन-8 की मलिन बस्तियाँ, एवं रतनखण्ड पानी टंकी क्षेत्र जैसे चिन्हित क्षेत्रों में संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 1450 अकिंचन, निराश्रित, असहाय एवं जरूरतमंद, बेसहारा बुज़ुर्गों और निराश्रित बच्चों को निःशुल्क पौष्टिक भोजन वितरण सेवा का संचालन ससम्मान उपलब्ध कराया गया।

आशीष श्रीवास्तव कहते हैं कार्यक्रम में संस्था के समर्पित स्वयंसेवकों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। देवांश रस्तोगी, विकास पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, अनुराग दुवे, संजय सिंह, दिनेश कुमार पाण्डेय, मुकेश कनौजिया, नवल सिंह सहित अथर्व श्रीवास्तव ने सेवा भाव से न केवल भोजन वितरण किया।

Loading...

Check Also

रक्षाबन्धन पर यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर – वलसाड – अजमेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे द्वारा रक्षाबन्धन पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com