ब्रेकिंग:

प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में लगभग 22,800 करोड़ रुपये की मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार कर्नाटक के बेंगलुरु में लगभग 7,160 करोड़ रुपये की लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन और 15,610 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो चरण-3 परियोजना की आधारशिला रखी। उन्होंने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक की धरती पर कदम रखते ही उन्हें एक अलग ही आत्मीयता का एहसास हुआ। कर्नाटक की समृद्ध संस्कृति, यहाँ के लोगों के स्नेह और हृदय को गहराई से छू लेने वाली कन्नड़ भाषा की मधुरता का उल्लेख करते हुए, मोदी ने बेंगलुरु की अधिष्ठात्री देवी अन्नम्मा थायी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यह स्मरण करते हुए कि सदियों पहले, नादप्रभु केम्पेगौड़ा ने बेंगलुरु शहर की नींव रखी थी, प्रधानमंत्री ने कहा कि केम्पेगौड़ा ने एक ऐसे शहर की कल्पना की थी जो परंपराओं से ओतप्रोत हो और प्रगति की नई ऊँचाइयों को छुए। प्रधानमंत्री ने कहा, “बेंगलुरु ने हमेशा उस भावना को जीया है और उसे संजोया है और आज, बेंगलुरु उसी सपने को साकार कर रहा है।”

पृष्ठभूमि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंगलोर मेट्रो चरण-2 परियोजना के अंतर्गत आर.वी. रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन का उद्घाटन किया। इस लाइन की लंबाई 19 किलोमीटर से अधिक है और इसमें 16 स्टेशन हैं। इस पर लगभग 7,160 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस येलो लाइन के खुलने से, बेंगलुरु में मेट्रो का परिचालन नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा और इस क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को सेवा प्रदान करेगा।

Loading...

Check Also

मोदी जी काशी से जीते नहीं, जिताए गए हैं वोट चोरी – बेईमानी करके : अजय राय, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com