
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे द्वारा रक्षाबन्धन पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मेे रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-वलसाड-अजमेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09611, अजमेर-वलसाड स्पेशल रेलसेवा सोमवार 11.08.25 को अजमेर से 13.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 15.10 बजे आगमन व 15.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मंगलवार 08.30 बजे वलसाड पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09612, वलसाड-अजमेर स्पेशल रेलसेवा 12.08.25 मंगलवार को वलसाड से 13.00 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 06.15 बजे आगमन व 06.40 बजे प्रस्थान कर 09.55 बजे अजमेर पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, दाहोद, वडोदरा, भरूच, सूरत एवं नवसारी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 18 डिब्बे होगे।