ब्रेकिंग:

बीबीएयू में ‘राष्ट्र प्रथम – राष्ट्र सर्वोपरि के समर्थन में एक अभियान’ पर काव्य पाठ एवं गायन प्रतियोगिता आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार 8 अगस्त को स्थायी आयोजन समिति एवं भाषा एवं साहित्य विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में ‘राष्ट्र प्रथम – राष्ट्र सर्वोपरि के समर्थन में एक अभियान’ विषय पर काव्य पाठ एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। काव्य पाठ प्रतियोगिता के दौरान मुख्य तौर पर प्रॉक्टर प्रो. एम.पी. सिंह, स्थायी आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. के.एल. महावर, भाषा एवं साहित्य विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष प्रो. रामपाल गंगवार, प्रो. सर्वेश सिंह एवं डॉ. बलजीत श्रीवास्तव उपस्थित रहे। काव्य पाठ प्रतियोगिता का संचालन डॉ. शिवशंकर यादव ने किया।

प्रतियोगिता के दौरान ‘राष्ट्र प्रथम’ विषय पर प्रतिभागियों ने अपनी कवितायें बड़े उत्साह और गंभीरता के साथ प्रस्तुत किए। कविताओं में भावनात्मक गहराई, शब्दों की सुंदर बुनावट और लय की मधुरता साफ देखने को मिली। निर्णायक मंडल द्वारा विषय की प्रासंगिकता, भावाभिव्यक्ति, काव्य की लय तथा श्रोताओं पर पड़े प्रभाव के आधार पर परिणाम निर्धारित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त कल्चरल कमेटी की ओर से ‘राष्ट्र प्रथम’ विषय पर देशभक्ति गीतों से संबंधित गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक के तौर पर प्रो. दीपा एच. द्विवेदी, डॉ. संध्या भारती‌ एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मोनिका शर्मा उपस्थित रहीं।

प्रतियोगिता के दौरान ‘राष्ट्र प्रथम’ विषय पर प्रतिभागियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों को पूरे मनोयोग और भावना के साथ प्रस्तुत किया। सुर, ताल और भावनाओं का ऐसा संगम हुआ कि वातावरण में देशभक्ति की तरंगें गूंजने लगीं। गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीकॉम डिपार्टमेंट की गौरी, एमएससी हार्टिकल्चर के विवेक भारती ने द्वितीय स्थान एवं जीव विज्ञान विभाग की सलोनी एवं एमएससी हार्टिकल्चर की बुशरा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

समस्त कार्यक्रम के दौरान डॉ. बुद्धि सागर गुप्ता, डॉ. प्रीति राय, डॉ. नमिता जैसल, डॉ. रमेश चंद्र नैनवाल, अन्य शिक्षकगण, शोधार्थी, प्रतिभागी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

ओडिशा के अंकित आचार्य ने कॉशियो कंपनी के एआई डैशकैम्स को 46 शहरों तक पहुँचाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : भारत की सड़कों को दुनिया की सबसे सुरक्षित सड़कों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com