
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में प्रोफेसर एवं द एशियन शुगर जर्नल के एडिटर-इन-चीफ प्रो. कमान सिंह को लोनावला (महाराष्ट्र) में आयोजित शुगर एंड बायोएनर्जी सम्मेलन में प्रतिभागिता हेतु प्रशंसा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस सम्मेलन में प्रो. सिंह ने ‘शुगर एंड बायोएनर्जी’ विषय पर पैनलिस्ट के रूप में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई।
इसके अतिरिक्त, प्रो. कमान सिंह ने नई दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शुगर एक्सपो 2025 में दो शोध पत्र प्रस्तुत किये थे। इन दोनों शोध पत्रों को गोल्ड मेडल के लिए अनुशंसित किया गया है, तथा यह सम्मान आगामी वार्षिक अधिवेशन में प्रदान किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त प्रो. सिंह वर्ष 2003 से ICUMSA (International Commission for Uniform Methods of Sugar Analysis) के इंडियन नेशनल कमेटी (INC) के नामित सदस्य हैं। साथ ही, वे ICUMSA के Subject S-3 (रंग, टरबिडिटी और रिफ्लेक्टेंस मापन) के लिए एसोसिएट रेफरी के रूप में भी 2003 से सेवाएं दे रहे हैं। प्रो. कमान सिंह का यह बहुमूल्य योगदान न केवल भारतीय शुगर इंडस्ट्री को वैश्विक स्तर पर पहचान दिला रहा है, बल्कि यह युवा शोधकर्ताओं के लिए भी एक प्रेरणास्त्रोत है।