ब्रेकिंग:

भावनगर – अयोध्या कैंट एक्सप्रेस के स्वागत में लखनऊ एवं अयोध्या कैंट स्टेशनों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / अयोध्या : सोमवार 04 अगस्त 2025 को लखनऊ स्टेशन पर एक विशेष अवसर देखने को मिला, जब रविवार 03 अगस्त 2025 को भावनगर से प्रस्थान कर अयोध्या कैंट को जाने वाली 09201 भावनगर–अयोध्या कैंट एक्सप्रेस के आगमन पर उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों द्वारा यात्रियों पर पुष्पवर्षा कर उनका हार्दिक स्वागत किया गया।

इस विशेष अवसर पर गाड़ी के लोको पायलट को उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी तथा स्टेशन निदेशक लखनऊ प्रशांत कुमार द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान स्काउट एवं गाइड के बच्चों द्वारा अनुशासित एवं उत्साही वातावरण में स्वागत कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षकगण एवं बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में जब उक्त गाड़ी अपने अंतिम गंतव्य अयोध्या कैंट स्टेशन पहुँची, तो वहाँ भी यात्रियों तथा क्रू मेम्बर्स का उत्तर रेलवे के अधिकारियों, स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा पुष्पवर्षा एवं माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत किया गया।

अयोध्या कैंट स्टेशन पर भी रेलवे कर्मचारियों एवं पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में गरिमामय वातावरण मंत यह स्वागत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Loading...

Check Also

सीबीएसई आर्ट इंटीग्रेशन कैपेसिटी प्रोग्राम का हुआ आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, विश्व भारती पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद : सीबीएसई आर्ट इंटीग्रेशन कैपेसिटी प्रोग्राम …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com