ब्रेकिंग:

ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब में केज फ्री मुर्गी पालन की आदर्श प्रणाली आधारित प्रशिक्षण दिया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : दीन दयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब, लखनऊ में विभिन्न सरकारी, अर्धसरकारी विभाग /संस्थाओ के अधिकारियों व कर्मचारियों व विभाग व रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण देकर उन्हें और अधिक दक्ष व सक्षम बनाने का कार्य किया जा रहा है।

इसी कड़ी में दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ द्वारा महानिदेशक एल० वेंकटेश्वर लू के संरक्षण व अपर निदेशक सुबोध दीक्षित के मार्ग निर्देशन में दिनांक 01से 03 अगस्त, की अवधि में पशुपालन विभाग उ०प्र० तथा पीपुल फॉर एनीमल पब्लिक पोलिसी फाउंडेशन नई दिल्ली के सहयोग से, “केज फ्री मुर्गी पालन की आदर्श प्रणाली आधारित” विषयक तीन दिवसीय आवासीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा कार्यक्रम का समापन ब्राजील स्थित सर्टीफाइड ह्यूमन के प्रबन्ध निदेशक लुईज मैजोन द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश के निदेशक ( प्रशासन एवं विकास) डा० योगेन्द्र सिंह पंवार, अपर निदेशक कुक्कुट डा० राजेन्द्र प्रसाद माहौर, उप निदेशक पोल्ट्री डा० ब्रजेश कुमार त्रिपाठी , पी एफ ए पीपी एफ, नई दिल्ली से गौरी मौलेखी तथा डा० राजीव कुमार सक्सेना, निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा केज फ्री मुर्गी पालन की आदर्श प्रणाली पर अपने प्रासंगिक एवं विषयगत विचारों को विस्तार से बताया और मुर्गियों की बीमारियों के रोकथाम हेतु सार्थक व उपयोगी विषयों पर चर्चा करने के साथ किसान बन्धुओं के प्रश्नों का भी एक-एक करके यथोचित उत्तर दिया तथा विभिन्न प्रकार की शंकाओं का निवारण भी किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन एवं प्रबंधन के दृष्टिगत कार्यक्रम प्रभारी डा० सत्येन्द्र कुमार गुप्ता, डा० विनीता रावत, डा० शिवबचन सिंह यादव एवं उनकी सहयोगी टीम द्वारा सराहनीय भूमिका निभाई तथा अन्य में डा० गुप्ता द्वारा सभी को सारगर्भित धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।

Loading...

Check Also

पीएम स्वनिधि योजना की वर्चुअल समीक्षा बैठक सम्पन्न, केंद्रीय मंत्री खट्टर ने की राज्यों के प्रदर्शन की सराहना

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com