ब्रेकिंग:

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के ‘दीक्षारंभ 2025’ मे उच्च शिक्षा मंत्री ने छात्रों को दिया राष्ट्र निर्माण का संदेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में सोमवार को नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए केंद्रीकृत छात्र अभिविन्यास कार्यक्रम ‘दीक्षारंभ 2025’ का आयोजन हुआ। इस गरिमामय अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरणास्पद संदेश दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री उपाध्याय ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से योगी सरकार युवाओं को केवल रोजगारोन्मुख शिक्षा ही नहीं, बल्कि संस्कार, मूल्य और राष्ट्रभक्ति की भावना से भी जोड़ रही है। उन्होंने कहा कि आज का युवा केवल अपनी सफलता का नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का वाहक है। ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक और नैतिक उत्तरदायित्वों को समझना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे समर्पण, अनुशासन और ईमानदारी के साथ अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर हों और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। योगी सरकार प्रदेश के युवाओं को विश्वस्तरीय शिक्षा एवं आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराने हेतु लगातार कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के संस्थापक एवं कुलाधिपति प्रो. सैयद वसीम अख्तर ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों और मूल्यों को साझा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय समावेशी, नवोन्मेषी और गुणात्मक शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, जो विद्यार्थियों को न केवल ज्ञान प्रदान करती है, बल्कि उन्हें एक बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रेरित भी करती है।

विशिष्ट अतिथियों में राज्य मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण
दानिश आज़ाद अंसारी, कुलपति प्रो. जावेद मुसर्रत, लेफ्टिनेंट जनरल जमीरुद्दीन शाह, डॉ. निदा फातिमा, सैयद अदनान अख्तर, सैयद फौज़ान अख्तर तथा प्रो. फुरकान क़मर शामिल रहे, जिन्होंने छात्रों को सफलता के सूत्र प्रदान किए।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. मुनव्वर आलम खालिद के स्वागत भाषण से हुई, जबकि रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद हारिस सिद्दीकी ने आभार ज्ञापन किया। संचालन का दायित्व प्रो. सबा सिद्दीकी ने कुशलता से निभाया।

Loading...

Check Also

बीबीएयू के डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र में प्रवेश के लिए 6 व 7 अगस्त को होंगे साक्षात्कार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ के डॉ. अम्बेडकर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com