ब्रेकिंग:

बीबीएयू के डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र में प्रवेश के लिए 6 व 7 अगस्त को होंगे साक्षात्कार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ के डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र (DACE) द्वारा डीएसीई प्रवेश परीक्षा-2025 में सम्मिलित अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी गई है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह साक्षात्कार 6 एवं 7 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह साक्षात्कार मानवाधिकार विभाग, विधि अध्ययन स्कूल के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

6 अगस्त (बुधवार) को उन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा जिनके रोल नं. 20250001 से 20250150 के बीच हैं, जबकि 20250151 से 20250450 तक के रोल नं. वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 7 अगस्त (गुरुवार) को संपन्न होगा।

सभी अभ्यर्थियों को प्रातः 9:30 बजे डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र, बीबीएयू के कार्यालय में रिपोर्ट करना अनिवार्य है। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण-पत्रों के साथ एक सेट छायाप्रति (फोटोकॉपी) भी प्रस्तुत करनी होगी। अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट की मूल अंकपत्र, स्नातक की मूल अंकपत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, डीएसीई प्रवेश परीक्षा (CET-2025) का प्रवेश पत्र दस्तावेज अपने साथ अनिवार्य रूप से लेकर आने हैं।

Loading...

Check Also

मंत्री नन्दी ने प्रयागराज में बाढ़ की विभीषिका का लिया जायजा : बोले – एलर्ट मोड पर रहें विभागीय अधिकारी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज, लखनऊ : प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ ही प्रयागराज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com