
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सीएम युवा कॉन्क्लेव एंड एक्सपो 2025 का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुधवार 30 जुलाई 2025 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया। इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान तथा बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मंच पर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ ने उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई विभाग के साथ एक एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और वास्तविक लाभार्थियों को इन योजनाओं से जोड़ना है। लखनऊ एवं कानपुर ज़ोन की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में से यह एमओयू एमएसएमई विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के साथ हस्ताक्षर करने वाला पहला केंद्रीय विश्वविद्यालय है।

कार्यक्रम के दौरान बीबीएयू कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने बताया कि यह पहल विश्वविद्यालय में उद्यमिता, नवाचार और इनक्यूबेशन को सशक्त करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने ‘सीएम युवा – उद्यमिता से स्वरोजगार’ विषय पर आयोजित पैनल चर्चा में भाग लिया और राज्य सरकार की योजनाओं को युवाओं से जोड़ने पर विशेष बल दिया। प्रो. मित्तल ने बताया कि यह योजना युवाओं को लाभान्वित करते हुए उन्हें सामाजिक समस्याओं के समाधान हेतु ऑर्गेनिक समाधान प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करेगी। साथ ही उन्हें ‘कमाओ और सीखो’ की भावना से कार्य करते हुए रोजगार खोजने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनने के लिए उत्साहित करेगी। छात्रों को अपनी रुचि के अनुसार सार्थक एवं संतोषजनक गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिलेगा, जिससे वे उद्यमशील पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा बनेंगे और सतत उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अब समाज को स्थानीय और टिकाऊ समाधानों की ओर बढ़ना होगा, जिसमें ऑर्गेनिक उत्पादों की बाजार तक पहुंच जरूरी है। इस दिशा में यूपी सीएम युवा उद्यमी योजना ‘वोकल फॉर लोकल’ के लक्ष्य को प्राप्त करने में एक परिवर्तनकारी कदम साबित हो सकती है। प्रो. मित्तल ने छात्रों को इस योजना के माध्यम से सतत उद्यमिता से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि छोटी सी शुरुआत भी समाज और राष्ट्र के निर्माण में बड़ा बदलाव ला सकती है।
बीबीएयू, लखनऊ उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में पहले से ही सक्रिय रहा है, और यूपी सीएम युवा उद्यमी योजना विश्वविद्यालय के छात्रों को उद्यमिता के मार्ग पर आगे बढ़ने तथा समाज सुधार और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के उनके सपनों को साकार करने के लिए नई उड़ान देगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat