
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : हरदोई – लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-731) के अंतर्गत बन रहे रोड़ ओवर ब्रिज (ROB) पर स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोक दिया है। यह विरोध किलोमीटर 259.500 से 260.500 के बीच चल रहे कार्य के दौरान सामने आया है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आरओबी के निर्माण में सीढ़ी या रास्ते की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे उन्हें पुल के ऊपर से नीचे आने-जाने में भारी असुविधा हो रही है। गांववालों ने प्रशासन और निर्माण एजेंसी से मांग की है कि पुल से नीचे उतरने के लिए उचित सीढ़ी या रैम्प की सुविधा दी जाए।

प्रदर्शन के कारण निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी मांग पर ठोस कदम नहीं उठाया जाता, वे निर्माण कार्य नहीं होने देंगे।
सूत्रों के अनुसार, यह मामला 30 जुलाई को NHAI की परियोजना इकाई द्वारा जिला प्रशासन को सूचित किया गया था। एजेंसी ने जल्द समाधान की मांग करते हुए सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की चिंता भी जताई है।
एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि यह रोड ओवर ब्रिज ट्रैफिक मूवमेंट के लिए अति आवश्यक है और किसी भी प्रकार की देरी से प्रोजेक्ट की लागत और समयसीमा दोनों प्रभावित हो सकते हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat