ब्रेकिंग:

मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा वाराणसी जं., भदोही, प्रयाग जं., प्रयागराज संगम एवं फाफामऊ स्टेशनों का निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : शुक्रवार 01 अगस्त 2025 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक, सुनील कुमार वर्मा द्वारा वाराणसी जं., भदोही एवं प्रयाग जं. व प्रयागराज संगम स्टेशनों का निरीक्षण किया गया। लखनऊ से वाराणसी जं. एवं प्रयाग जं. के मध्य मण्डल रेल प्रबंधक ने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए रेलखंड की संरक्षा का सूक्ष्म परीक्षण किया। उन्होंने बरसात के मौसम में ट्रैक की स्थिति, सिग्नलिंग सिस्टम, पुल-पुलियों की सुरक्षा एवं अन्य संरचनात्मक पहलुओं का निरीक्षण कर संरक्षा मानकों की पुष्टि की।

वाराणसी जं. स्टेशन पर पहुंचकर मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने अपर मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी बी.के. यादव एवं संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में स्टेशन परिसर, रेल कोच रेस्टोरेंट, क्लॉक रूम, एटीवीएम, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म आदि का निरीक्षण किया। 01 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान की लखनऊ मण्डल मे शुरुआत करते हुए वर्मा ने वाराणसी जं. स्टेशन पर स्वयं उपस्थित होकर कर्मचारियों एवं यात्रियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

वाराणसी जं. से प्रयाग जं. की ओर प्रस्थान करते हुए मण्डल रेल प्रबंधक ने मार्ग में स्थित भदोही स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग जोन, प्लेटफार्म, बुकिंग एवं आरक्षण काउंटर सहित पूरे स्टेशन क्षेत्र का गहन परीक्षण किया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्यक प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक प्रयाग जं., प्रयागराज संगम एवं फाफामऊ स्टेशनों पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने स्टेशनों पर उपलब्ध सभी प्रमुख सुविधाओं, स्वच्छता की स्थिति तथा स्टेशन प्रबंधन प्रणाली का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर आवश्यक आधारभूत ढांचे के विकास, सूचना प्रणाली को और बेहतर बनाने एवं प्लेटफार्म पर यात्री सुविधा को सुदृढ़ करने पर बल दिया l

इस संपूर्ण निरीक्षण कार्यक्रम में संबंधित शाखा अधिकारीगण एवं मण्डल के वरिष्ठ कर्मचारी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

एआरओ अमेठी की अग्निवीर भर्ती रैली 5 अगस्त 2025 से अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड में होगी शुरू

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / अयोध्या : सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) अमेठी के अंतर्गत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com