ब्रेकिंग:

19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर लखनऊ छावनी में प्रारम्भ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : एनसीसी ग्रुप लखनऊ की 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के नंबर 2 सैन्य प्रशिक्षण बटालियन के मैदान पर 29 जुलाई 2025 को शुरू हुआ। कैंप के प्रथम दिन कैडेटों का बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन एवं डॉक्यूमेंटेशन हुआ ।

इस शिविर की औपचारिक शुरुआत 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी एवं शिविर के कमांडेंट कर्नल (डॉ) दिनेश कुमार पाठक ने अपने उद्घाटन संबोधन के साथ किया । अपने संबोधन में कर्नल पाठक ने इस कैंप में हिस्सा लेने वाले लगभग 600 एनसीसी कैडेटों तथा उनके स्कूलों एवं कॉलेजों से आए हुए एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों, केयरटेकर ऑफीसर्स तथा प्रशिक्षण से जुड़े सेना के पीआई स्टाफ का स्वागत किया । इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण योजना, शिविर संबंधी हिदायतें एवं उनके खाने-पीने व रहने से संबंधित आवश्यक मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी । कर्नल (डॉ) दिनेश कुमार पाठक ने एनसीसी कैडेटों को कैंप से होनेवाले विभिन्न लाभों का जिक्र करते हुए कैडेटों का आह्वान किया कि वे इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान अधिकाधिक उत्साह व जोश के साथ अपना योगदान दें ।

गौरतलब हो कि इस शिविर में एनसीसी कैडेटों को सैन्य प्रशिक्षण जैसे – फ़ायरिंग हथियार ट्रेनिंग , ड्रिल, युद्ध कौशल, मानचित्र अध्ययन एवं रेडियो टेलीफोनी जैसे विषयों को पीआई स्टाफ़ द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस दौरान कैडेटों को व्यक्तित्व विकास, सैन्य इतिहास, सामान्य ज्ञान, नेतृत्व प्रशिक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथा आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर स्कूलों एवं कॉलेजों की एएनओ एवं सीटीओ द्वारा जानकारी दी जाएगी। इस कैंप के दौरान कैडेटों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी ।

Loading...

Check Also

खलीलाबाद रेलवे स्टेशन 09.82 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है पुनर्विकसित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गोरखपुर / खलीलाबाद : पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोंडा मुख्य रेल मार्ग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com