ब्रेकिंग:

एनईपी सारथी टीम, बीबीएयू द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन : छात्रों ने कला से व्यक्त किए शिक्षा के नवविचार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ में मंगलवार 29 जुलाई को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एनईपी सारथी टीम, बीबीएयू की ओर से एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य तौर पर एनईपी 2020 इंप्लीमेंटेशन कमेटी, बीबीएयू की चेयरपर्सन प्रो. संगीता सक्सेना एवं निर्णायक के तौर पर प्रो. डी.आर. मोदी और डॉ. मोनिका शर्मा उपस्थित रहीं।

प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित विभिन्न पहलुओं को अपनी कला के माध्यम से रचनात्मक रूप से प्रदर्शित किया। उनकी पेंटिंग्स में शिक्षा की गुणवत्ता, समावेशी शिक्षा, कौशल विकास, मातृभाषा में शिक्षा, डिजिटल शिक्षा और बहु-विषयक शिक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों की स्पष्ट झलक देखने को मिली।

एनईपी 2020 इम्प्लीमेंटेशन कमेटी, बीबीएयू की चेयरपर्सन प्रो. संगीता सक्सेना ने प्रतियोगिता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत की शिक्षा प्रणाली को नवाचार और समावेशिता की दिशा में अग्रसर करने का महत्वपूर्ण माध्यम है, और छात्रों द्वारा कला के माध्यम से इसे व्यक्त करना एक सराहनीय प्रयास है। इसके अतिरिक्त उन्होंने  बताया कि विषय की समझ और उसकी प्रस्तुति, सृजनात्मकता व मौलिकता, कलात्मकता एवं सामाजिक और शैक्षिक संदर्भ में प्रभाव आदि मापदंडों के आधार पर प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की जायेगी।

कार्यक्रम के दौरान बीबीएयू की एनईपी सारथी टीम के सदस्य वर्षा, विश्वजीत, सहित कई प्रतिभागी, छात्र-छात्राएं एवं विश्वविद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के बुनियादी ढांचे का उन्नयन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : उत्तर रेलवे, दिल्ली मंडल अपने रेल बुनियादी ढांचे …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com