
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गोरखपुर / खलीलाबाद : पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोंडा मुख्य रेल मार्ग पर स्थित खलीलाबाद रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रू. 09.82 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। खलीलाबाद स्टेशन सीधी ट्रेन सुविधा से दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता, चण्डीगढ़, वाराणसी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, आसनसोल, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, अमृतसर, पुणे, भोपाल, रायपुर, अहमदाबाद, राँची, जयपुर, उदयपुर, पटना, मथुरा, गुवाहाटी, जम्मूतवी आदि नगरों से जुड़ा है।
आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत खलीलाबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म का विस्तार एवं उच्चीकरण, वेटिंग हॉल/वी.आई.पी. लाउन्ज तथा 07 अदद प्रसाधन के नवीनीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। 300 वर्ग मीटर में स्टेशन भवन का नवीनीकरण एवं 158.24 वर्ग मीटर में नये स्टेशन भवन का निर्माण पूर्ण हो गया है। यात्रियों को धूप एवं वर्षा से बचाव हेतु प्लेटफॉर्मों पर 10-बे के यात्री छाजन का प्रावधान किया गया है। फसाड एवं 762 वर्ग मीटर में सर्कुलेटिंग एरिया का कार्य प्रगति पर है। एन.एस.जी.-3 श्रेणी के इस स्टेशन पर वर्तमान में यात्रियों की सुविधा हेतु जनसम्बोधन प्रणाली, साइनेज, मानक के अनुरूप रैम्प, टिकट बूथ, हेल्प बूथ, दिव्यांगजन पार्किंग, प्रसाधन एवं वाटर बूथ, ए.टी.वी.एम., वाटर कूलर/आर.ओ., वाटर वेंडिंग मशीन, व्हील चेयर, अग्निशामक उपकरण, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, सी.सी.टी.वी. कैमरा, एक स्टेशन एक उत्पाद काउंटर, पर्यटक सुविधा काउंटर तथा फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.)/रैम्प सहित सब-वे/लिफ्ट उपलब्ध हैं।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत खलीलाबाद स्टेशन के स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया जा रहा है तथा आधुनिक सुख-सुविधाओं का विकास एवं विस्तार किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत स्टेशन के एप्रोच रोड एवं सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार का कार्य किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिये 06 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.) का कार्य पूरा हो चुका है। स्टेशन पर अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप साइनेज लगाये जायेंगे। स्टेशन भवन को आकर्षक फसाड लाइटिंग से सुसज्जित किया जायेगा।
इन कार्यों के पूरा होने से यहाँ आने वाले यात्रियों को विशेष एहसास होगा और बेहतर यात्रा सुविधा का लाभ मिलेगा।