ब्रेकिंग:

ज़ी एक्शन पर देखिए ‘खोज’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, बुधवार 30 जुलाई को शाम 7:30 बजे

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : तैयार हो जाइए एक ऐसे थ्रिलर सफर के लिए जिसमें हर मोड़ पर है सस्पेंस और हर पल सामने आता है एक चौंकाने वाला सच! ‘खोज’ एक दिलचस्प क्राइम थ्रिलर है, जहाँ हर सुराग ले जाता है एक और गहरे, डरावने सच की ओर। यह एक ऐसी कहानी है, जो आपको अपनी सीट से बाँधे रखेगी। तो मिस मत कीजिए, ‘खोज’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर बुधवार, 30 जुलाई को शाम 7:30 बजे, सिर्फ ज़ी एक्शन पर।

बाला राजू एम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नज़र आएँगे सुनील, जो निभा रहे हैं डिटेक्टिव रामकृष्ण का दमदार किरदार। उनके साथ वैशाली राज, हिमाजा, प्रवीन, रवि वर्मा और कीरीति दमराजू जैसे कलाकार निभा रहे हैं अहम भूमिकाएँ। ‘खोज’ कोई आम मर्डर मिस्ट्री नहीं है। यह एक इमोशनल थ्रिलर है, जहाँ जो दिखता है, वह होता नहीं, हर किरदार के भीतर छुपे हैं कई चेहरे, और हर फ्रेम में बुनी गई है जज़्बात, संघर्ष और सस्पेंस की गहरी परत।

इस कहानी में एक भ्रष्ट पुलिस अफसर को सौंपा जाता है एक अजीब केस; एक अनजान लाश, जिसका कोई नाम नहीं, कोई अतीत नहीं और जिसे पहचानने वाला कोई नहीं। वहीं दूसरी ओर, एक शादीशुदा जोड़ा अपने रिश्ते की दूरी और टूटे भरोसे को जोड़ने की कोशिश में निकल पड़ता है एक पुराने सच की तलाश में। जब ये कहानियाँ आपस में टकराती हैं, तो एंट्री होती है एक रहस्यमयी डिटेक्टिव की, जिसके पास ऐसे जवाब हैं, जो सबकी ज़िंदगी बदल सकते हैं।

सस्पेंस, धोखे और जज़्बातों की पृष्ठभूमि पर रची गई ‘खोज’, यह फिल्म सवाल उठाती है कि क्या हम उन लोगों को वाकई जानते हैं, जिन्हें हम सबसे ज्यादा चाहते हैं? और सच जानने के लिए हम कितनी दूर जा सकते हैं, चाहे वह सच हमें बर्बाद कर दे?

Loading...

Check Also

दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के बुनियादी ढांचे का उन्नयन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : उत्तर रेलवे, दिल्ली मंडल अपने रेल बुनियादी ढांचे …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com