ब्रेकिंग:

बीबीएयू के कनिष्का छात्रावास में वृक्षारोपण के माध्यम से हरित जागरूकता की अनूठी पहल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ के कनिष्का छात्रावास में शनिवार 26 जुलाई को ‘वृक्षारोपण पखवाड़ा’ के अंतर्गत एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के प्रोत्साहन और दूरदर्शी दिशा-निर्देशन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर छात्रावास के वार्डन डॉ. रवि शंकर वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत आम, अमरूद, जामुन एवं बेल जैसे विविध फलदार पौधों का रोपण किया गया। विद्यार्थियों ने केवल पौधारोपण तक सीमित न रहते हुए उनकी नियमित देखरेख व संरक्षण की ज़िम्मेदारी भी उत्साह के साथ स्वीकार की।

इस पहल का उद्देश्य सिर्फ परिसर की हरियाली को बढ़ावा देना नहीं था, बल्कि छात्रों में पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदारी, जागरूकता और भावनात्मक जुड़ाव को विकसित करना भी रहा। इस दौरान बागवानी विशेषज्ञों ने पौधों की उचित देखभाल, पोषण और संरक्षण के विषय में उपयोगी सुझाव साझा किए, ताकि रोपित पौधे स्वस्थ और टिकाऊ रूप से विकसित हो सकें।

यह आयोजन विद्यार्थियों में पर्यावरणीय चेतना के सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास सिद्ध हुआ, जिसने विश्वविद्यालय परिसर को और अधिक हरित एवं जीवंत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Loading...

Check Also

समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर विशेष व्यवस्थाएँ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : रविवार 27 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com