ब्रेकिंग:

आशीष जैन बने वाराणसी मंडल के नए रेल प्रबन्धक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : आशीष जैन ने सोमवार 28.07.2025 को पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक का कार्यभार ग्रहण किया। इसके पूर्व आशीष जैन मॉडर्न कोच फैक्ट्री राय बरेली (उत्तर प्रदेश) में मुख्य सामग्री प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। जैन की बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की डिग्री ( सिविल ) से है।

आशीष जैन भारतीय रेलवे भंडार सेवा (IRSS) के माध्यम से 1995में रेल सेवा में आये और प्रशिक्षण पूर्ण करने उपरांत कैरियर की शुरुआत अप्रैल, 1997 में सहायक मंडल सामाग्री प्रबन्धक पश्चिम रेलवे के अजमेर से किया । तदुपरांत जैन ने पश्चिम रेलवे के वडोदरा में सहायक सामग्री प्रबंधक, पश्चिम रेलवे मुंबई एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय में वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक, जनरल स्टोर डिपो/रायपुर एवं उत्तर रेलवे/नई दिल्ली (शकूर बस्ती) में उप मुख्य सामग्री प्रबंधक के पदों का निर्वहन किया है ।

जैन ने रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर निदेशक आई. सी. के विशिष्ट पद पर पाँच वर्ष सफलतापुर्वक कार्य किया है । जैन ने उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक तथा रेलवे बोर्ड में डायरेक्टर रेलवे स्टोर ( DRS) एवं केन्द्रीय कार्यशाला आधुनिकीकरण संगठन, नई दिल्ली में मुख्य सामग्री प्रबंधक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर उल्लेखनीय कार्य किया है।

Loading...

Check Also

भारतीय रेल की ओर से चलाई जा रही 12075 स्पेशल ट्रेनों से लाखों यात्रियों को राहत : रेल मंत्री

सूर्योदय भारत समाचार सेव, नई दिल्ली : दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली तथा छठ पर्व के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com