ब्रेकिंग:

सांगानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के लिए टेण्डर प्रक्रिया अंतिम चरण में

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : राजस्थान का प्रमुख शहर और राजधानी जयपुर देश-विदेश में गुलाबी नगरी के नाम से भी जाना जाता है। जयपुर भारत के प्रमुख पर्यटन नगरों में आता है। जयपुर शहर में सुगम रेल सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए भविष्यगामी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर योजनाबद्ध तरीके से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सांगानेर स्टेशन के पुनर्विकास का किया जा रहा है। सांगानेर क्षेत्र में मुख्यतः सांगानेरी ब्लाक प्रिंट के कपड़े का व्यापार होता है और यहाँ से देश-विदेश में सांगानेरी प्रिंट का कपड़ा भेजा जाता है। स्टेशन के पुनर्विकास से क्षेत्र के विख्यात सांगानेरी प्रिंट उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक अमिताभ द्वारा सांगानेर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के टेण्डर जारी कर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देशित किया गया हैं। सांगानेर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के लिए टेण्डर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सांगानेर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 107.74 करोड़ रूपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का पुनर्विकास कार्य को स्वीकृत किया गया है। पुनर्विकास कार्य के तहत स्टेशन बिल्डिंग के निर्माण में स्थानीय कला, हैरिटेज और आधुनिकता का समावेश किया जाएंगा।
पुनर्विकास कार्य में जयपुर-सवाई माधोपुर रेलमार्ग के दोहरीकरण के साथ यार्ड का विस्तार और संचालन सुविधाओं में विस्तार कर सांगानेर स्टेशन को पुनर्विकसित किया जाएगा।

यार्ड का विस्तार और संचालन सुविधाओं में विस्तार के तहत जयपुर-सवाई माधोपुर रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य के दौरान सांगानेर स्टेशन पर लाइनों की संख्या 3 से 5 की जाएगी व 4 प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा। वाशेबल एप्रेन के साथ 4 स्टेबल लाइन की सुविधा, वाटरिंग सुविधा, ट्रेन टर्मिनल परीक्षण के लिए पूर्ण लम्बाई की शटिंग लाइन, अत्याधुनिक इलेक्ट्रिॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

स्टेशन पुनर्विकास कार्य के अन्तर्गत सांगानेर स्टेशन पर नई मुख्य प्रवेश बिल्डिंग (जी+1) को लगभग 4000 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा तथा नई द्वितीय प्रवेश बिल्डिंग का 720 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्माण किया जाएगा। माल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए पार्सल गोदाम का भी निर्माण किया जाएगा।

स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर सुगम आवागमन के लिए 4 लिफ्ट और 6 एस्केलेटर लगाया जाना प्रस्तावित हैं। इसके अतिरिक्त 6 मीटर चौड़ाई के नए फुट ओवर ब्रिज का भी निर्माण किया जाएगा।

सांगानेर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य में स्टेशन बिल्डिंग में आगमन/प्रस्थान हेतु अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, कवर्ड प्लेटफार्म, लिफ्ट व एस्केलेटर की सुविधा, फुट ओवर ब्रिज, उन्नत व मानक स्तर की लाइटिंग इत्यादि का प्रयोजन रखा गया है। इसके साथ ही स्टेशन पर पर्याप्त व सुव्यवस्थित पार्किंग सुविधा, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, संकेतक, शौचालय तथा कोच गाइडेन्स बोर्ड व ट्रेन इन्डिकेटर इत्यादि के साथ आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

सांगानेर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य होने से स्थानीय नागरिको के साथ-साथ कपड़ा उद्योग से जुड़े व्यापारियों को अनेक यात्री सुविधाएं उपलब्ध होगी। साथ ही स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के कारण क्षेत्र में विकास और प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार के अनेकों अवसर उत्पन्न होंगे।

Loading...

Check Also

‘सत्या साची’ आनंदिता बोलीं, “भाई दूज का रिश्ता सिर्फ भाइयों तक क्यों सीमित.. ? बहनें भी होती हैं सच्ची साथी”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भाई दूज भाई–बहन के प्यार और रिश्ते की मजबूती को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com