
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ के विश्वविद्यालय वैज्ञानिक उपकरण केंद्र (यूएसआईसी) में गुरुवार 24 जुलाई को एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केंद्र के निदेशक/प्रभारी प्रो. (डॉ.) भूपेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य तौर पर सीएसआईआर-एएमपीआरआई, भोपाल के डॉ. एस.के.एस. राठौर , टेक्नोसाइंट एवं जयपुर के जूनियर इंजीनियर अविनाश पांडे उपस्थित रहे।

सीएसआईआर-एएमपीआरआई, भोपाल के डॉ. एस.के.एस. राठौर ने जेनेटॉक्सिकोलॉजी (Genotoxicology) विषय पर एक विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। अपने व्याख्यान में उन्होंने प्रतिभागियों को इस क्षेत्र के सिद्धांतों, प्रयोगात्मक तकनीकों और अनुसंधान में इसके अनुप्रयोगों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने इसे आधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान का एक महत्वपूर्ण आयाम बताया।

कार्यक्रम के दौरान टेक्नोसाइंट, जयपुर के जूनियर इंजीनियर अविनाश पांडे द्वारा जेनेटॉक्स फोटोमीटर का प्रदर्शन भी किया गया। उन्होंने इसके कार्य-प्रणाली, विशिष्ट तकनीकी विशेषताओं एवं विभिन्न विश्लेषणात्मक मॉड्यूल्स की विस्तार से जानकारी दी।
यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के शोधार्थियों, छात्र-छात्राओं तथा संकाय सदस्यों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। प्रतिभागियों को न केवल उन्नत वैज्ञानिक उपकरणों के बारे में व्यावहारिक जानकारी प्राप्त हुई, बल्कि वे शोध की नवीनतम विधियों से भी परिचित हो सके। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय में चल रहे शोध कार्यों को तकनीकी रूप से समृद्ध करना तथा छात्रों को आधुनिक वैज्ञानिक उपकरणों व विशेषज्ञों के अनुभवों से लाभान्वित करना था।
समस्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat