
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ के आर.सी.ए. पुरुष छात्रावास में गुरुवार 24 जुलाई को हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में बागवानी एवं सौंदर्यीकरण अनुभाग के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में छात्रावास के एडमिनिस्ट्रेटिव वार्डन डॉ. गोपाल दत्त एवं वार्डन डॉ. शैलेन्द्र यादव ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर छात्रावास के छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर आम, जामुन, अमरूद और बेल जैसे पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर छात्रों ने न सिर्फ पौधारोपण किया, बल्कि इन पौधों की देखभाल और संरक्षण का जिम्मा भी स्वयं उठाने का संकल्प लिया।
इस पहल का उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर को हरित बनाना ही नहीं, बल्कि छात्रों के भीतर पर्यावरण के प्रति सजगता और उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त करना भी था।
कार्यक्रम के दौरान बागवानी अनुभाग से आए विशेषज्ञों ने पौधों के पोषण, संरक्षण और देखभाल से संबंधित उपयोगी जानकारियाँ साझा कीं, ताकि लगाए गए वृक्ष लंबे समय तक स्वस्थ और सुरक्षित रह सकें।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat