ब्रेकिंग:

अमृत भारत ट्रेनें बनीं गरीबों की सुविधा का प्रतीक, बिहार को मिली नई कनेक्टिविटी : अश्विनी वैष्णव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार लोकसभा में बिहार में रेलवे के तहत हो रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को रेलवे क्षेत्र में ऐतिहासिक लाभ प्राप्त हुआ है।

उन्होंने बताया की बिहार में 11 वर्ष पूर्व राज्य के लिए रेलवे बजट मात्र ₹ 1132 करोड़ था, उसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बढ़ाकर ₹ 10,000 करोड़ कर दिया है। यह नौ गुना वृद्धि बिहार की आकांक्षाओं और जरूरतों के प्रति केंद्र सरकार की गहन प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, “आखिरकार, इन परियोजनाओं की शुरुआत भी एनडीए सरकार ने की थी और समापन भी एनडीए सरकार ने किया है।”

शिवहर–सीतामढ़ी रेलवे प्रोजेक्ट को मिली नई गति

लोकसभा में चर्चा के दौरान शिवहर–सीतामढ़ी परियोजना पर बोलते हुए वैष्णव ने कहा कि यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। बागमती नदी पर बनने वाला पुल, जो देकुली धाम शिवहर को जोड़ेगा, उसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस परियोजना के भूमि अधिग्रहण के लिए ₹262 करोड़ की राशि पहले ही जमा कर दी गई है।

इसके अतिरिक्त, सीतामढ़ी–शिवहर नई रेल लाइन परियोजना के लिए ₹ 557 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं, और उसका कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है।

अमृत भारत ट्रेनों की सौगात

वैष्णव ने यह भी कहा कि बिहार के विभिन्न क्षेत्रों को नई अमृत भारत ट्रेनों से जोड़ा गया है, जो पटना से दिल्ली, दरभंगा से दिल्ली, और दरभंगा से बैंगलोर जैसे प्रमुख मार्गों पर शुरू की गई हैं।

उन्होंने कहा की अमृत भारत ट्रेनें प्रधानमंत्री की एक दूरदर्शी योजना का हिस्सा हैं, जिनका उद्देश्य यह है कि गरीब से गरीब वर्ग को भी बेहतर और आधुनिक सुविधाओं से युक्त रेल सेवा उपलब्ध कराई जा सके।

Loading...

Check Also

मित्राय बी ह्यूमन इंडिया फाउंडेशन द्वारा हरित पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण एवं वृक्ष वितरण कार्यक्रम का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : मित्राय बी ह्यूमन इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में बुधवार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com