ब्रेकिंग:

बीबीएयू ने नवाचार और नई शिक्षा नीति को अपनाते हुए 24 नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत की : प्रो. मित्तल, कुलपति

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश निर्देशिका जारी कर दी है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 24 नवीन पाठ्यक्रमों की शुरुआत की घोषणा की, जो न केवल शैक्षणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि रोजगार और कौशल विकास के नए द्वार भी खोलते हैं।

यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत बहुविषयक, लचीले और नवाचारपूर्ण शिक्षा ढांचे को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विश्वविद्यालय द्वारा आरंभ किए गए ये नए पाठ्यक्रम तकनीक, मीडिया, कृषि, स्वास्थ्य, योग और भाषाओं जैसे विविध क्षेत्रों को समेटे हुए हैं, जो विद्यार्थियों को समग्र और समसामयिक शिक्षा प्रदान करेंगे।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने कहा कि बीबीएयू केवल डिग्रियां देने वाला संस्थान नहीं, बल्कि एक संपूर्ण व्यक्तित्व विकास का केंद्र है। विश्वविद्यालय ने जिस प्रकार से नवाचार और नई शिक्षा नीति को अपनाते हुए 24 नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत की है, वह इस बात का प्रमाण है कि हम आने वाली पीढ़ियों को वैश्विक स्तर पर सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इन पाठ्यक्रमों को विशेष रूप से उद्योगों की मांग, तकनीकी कौशल और सामाजिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। प्रो. मित्तल ने बताया कि विश्वविद्यालय ऐसे शैक्षणिक वातावरण का निर्माण कर रहा है जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल का समुचित समावेश हो। विश्वविद्यालय द्वारा ऐसे सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी जोड़े गये हैं जिन्हें विद्यार्थी अपनी नियमित पढ़ाई के साथ भी कर सकते हैं, जिससे उन्हें मल्टीपल स्किल्स मिलें और वे रोजगार के लिए अधिक सक्षम बन सकें।

इन शुरू किए गए 24 नए पाठ्यक्रमों में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (PG Diploma) के अंतर्गत सोशल मीडिया मार्केटिंग, फिल्म एवं थिएटर एक्टिंग एवं एडिटिंग, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, जनसंचार एवं पत्रकारिता में डिजाइन और ग्राफिक्स, मैन्यूस्क्रिप्टोलॉजी, कॉग्निटिव न्यूरोसाइंस, पोस्ट हार्वेस्ट टैक्नोलॉजी के पाठ्यक्रम शामिल है। साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत रेडियो जॉकी (RJ) एवं वीडियो जॉकी (VJ) प्रशिक्षण, बेकरी एवं कन्फेक्शनरी एवं डिप्लोमा/इंटीग्रेटेड/अन्य नवाचारपूर्ण पाठ्यक्रमों के तहत आयुर्वेदिक न्यूट्रीशन एंड‌‌ वेलनेस, सर्टिफिकेट इन‌ साइबर सिक्योरिटी, एम.एस.सी. इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस, एमबीए इन डिजिटल मार्केटिंग, बी.वोक इन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म आदि संबंधित है।

कुछ पाठ्यक्रम विशेष विभागों जैसे पत्रकारिता, कृषि विज्ञान, योग विज्ञान, लाइब्रेरी साइंस और आईटी से संबंधित हैं।
विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.bbau.ac.in के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश निर्देशिका का अध्ययन कर संबंधित पाठ्यक्रमों में आवेदन कर सकते हैं। यूजी कोर्सेज के लिए CUET स्कोर आवश्यक है जबकि कई पीजी/डिप्लोमा कोर्सेस के लिए सीधे विश्वविद्यालय स्तर पर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

बीबीएयू की यह पहल केवल लखनऊ या उत्तर भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश और विदेशों के विद्यार्थियों के लिए भी उत्कृष्ट अवसर लेकर आई है। विश्वविद्यालय को अब तक लगभग 19 देशों से अंतर्राष्ट्रीय आवेदनों की प्राप्ति हो चुकी है, जो इसकी वैश्विक प्रतिष्ठा का प्रमाण है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों को सलाह दी है कि वे समय रहते प्रवेश प्रक्रिया में भाग लें और इन नवाचारपूर्ण एवं कौशल उन्मुख कार्यक्रमों का लाभ उठाएं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.bbau.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं।

Loading...

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा टिकट जांच कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु नकद पुरस्कार प्रदान कर किया गया सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार 22 जुलाई 2025 को मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com