ब्रेकिंग:

पशुओं को संक्रामक रोगों से बचाव हेतु 15 दिनों का विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाए : मंत्री धर्मपाल सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने पशुओं को संक्रामक रोगों से बचाव हेतु 15 दिनों का विशेष टीकाकरण अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि एफएमडी टीकाकरण शत-प्रतिशत भारत पशुधन ऐप पर किया जाए तथा नये पशुओं को टैग लगाकर उनका पंजीकरण भी तत्काल सुनिश्चित किया जाए। टीकाकरण के समय राजस्व एवं पंचायत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

धर्मपाल सिंह ने यह निर्देश सोमवार यहां विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि माह दिसम्बर तक 80 प्रतिशत बजट का व्यय विभाग द्वारा सुनिश्चित कर लिया जाए। सिंह ने कहा कि गोवंशीय देशी नस्लों के संरक्षण एवं उन्नत नस्ल सुधार हेतु कृ़ित्रम गर्भाधान कर देशी नस्लों के संरक्षण एवं सुधार के लिए निर्देशित किया ताकि अधिकाधिक संख्या में ज्यादा दुग्ध उत्पादन करने वाले मादा गोवंश पैदा हो सकें।

सिंह ने दुग्ध विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि डेयरी प्लांट गोरखपुर, कन्नौज, कानपुर एवं सीएफपी अम्बेडकरनगर को एनडीडी हो हैंडओवर की कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ की जाए। मार्केंटिग व्यवस्था के सुदृ़ढ़ीकरण के दृष्टिगत पराग उत्पादों की पैकिंग एक समान कराई जाए।

बैठक में पशुधन एवं दुग्ध विकास के प्रमुख सचिव अमित कुमार घोष ने मंत्री जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनसे प्राप्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। देशी गोवंश के नस्ल सुधार के संबंध में नवीन शोधों एवं तकनीकों का उपयोग किया जायेगा।

बैठक में पशुधन विभाग के विशेष सचिव देवेन्द्र पाण्डेय, पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक वैभव श्रीवास्तव, दुग्ध आयुक्त राकेश कुमार मिश्र, पशुपालन विभाग के निदेशक, प्रशासन एवं विकास योगेन्द्र पवार, निदेशक रोग नियंत्रण प्रक्षेत्र श्री राजीव सक्सेना, सीईओ एलडीवी डा0 पी0के0 सिंह, संयुक्त निदेशक पी0के0 सिंह सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Loading...

Check Also

आंवला नगर पालिका परिषद् की गौशाला में गोवर्धन पूजा का पर्व उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आंवला : बुधबार आंवला विधानसभा के अंतर्गत नगर पालिका परिषद की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com