ब्रेकिंग:

पीएम नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, हुआ स्वागत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / गाजियाबाद / मोतिहारी : राजेन्द्र नगर टर्मिनल (पटना) – नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का गाजियाबाद और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर स्वागत किया गया।

बापूधाम मोतिहारी – आनंद विहार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का गाजियाबाद और आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशनों पर स्वागत किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18.07.2025 को मोतिहारी, बिहार से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों : बापूधाम मोतिहारी - आनंद विहार टर्मिनल, राजेन्द्र नगर टर्मिनल (पटना)- नई दिल्ली, मालदा टाउन – भागलपुर- लखनऊ (गोमती नगर) और दरभंगा - लखनऊ (गोमती नगर) को हरी झंडी दिखाई।

इन अमृत भारत ट्रेनों के उद्घाटन का उद्देश्य यात्रियों, विशेष रूप से बिहार और पूर्वी भारत के यात्रियों को किफायती, आधुनिक और आरामदायक यात्रा प्रदान करना है। यह भविष्य के लिए तैयार भारतीय रेलवे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

राजेन्द्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों का आज गाजियाबाद और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर आगमन तथा बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आज गाजियाबाद और आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशनों पर आगमन पर स्टेशनों पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। संजीव कुमार सिन्हा अपर मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली, दिल्ली मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार टर्मिनल पर उपस्थित थे।
दिल्ली मंडल ने 'आम लोगों की भारतीय रेल' विषय पर 20 स्कूलों में निबंध, प्रश्नोत्तरी (Quiz) और चित्रकला (Drawing) प्रतियोगिता आयोजित की। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 1125 छात्रों ने भाग लिय
Loading...

Check Also

पाठ्यक्रम समाप्ति परेड – एमओबीसी- 252 ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज , एएमसी सेंटर एवं कॉलेज में आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-252 के सफल समापन पर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com