ब्रेकिंग:

पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹ 3 करोड़ की घड़ी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : पंजाबी पॉप सेंसेशन दिल संधू ने आज अपना जन्मदिन सादगी और आभार के साथ मनाया। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि उन्होंने खुद को कुछ खास तोहफ़ा नहीं दिया। ‘14 किल्ले’ और ‘रेड’ जैसे हिट गानों के लिए मशहूर इस आर्टिस्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी नई लग्ज़री खरीद की झलक दिखाई — एक लिमिटेड एडिशन की रेड कलर की हाई-एंड घड़ी, जिसकी कीमत करीब ₹3 करोड़ है। जाहिर है, दिल संधू को अपनी मेहनत पर पूरा गर्व है और उन्होंने इस सफलता को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आखिरकार, ‘सेल्फ-लव’ ही तो सबसे बेहतरीन प्यार ह, है ना?

हालांकि उन्होंने कोई बड़ा पार्टी नहीं रखी, लेकिन दिल संधू के संदेश ने उनके फैंस को उनके मन की गहराई तक झांकने का मौका जरूर दिया। उन्होंने लिखा, “ये घड़ी कीमत की बात नहीं है, बल्कि ये समय की अहमियत, अपने विकास का सम्मान करने और अब तक के सफर को सेलिब्रेट करने की याद दिलाती है।” दिल संधू ने अपने करियर की शुरुआत चंडीगढ़ में एक गीतकार के तौर पर की थी और आज वह पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री के बड़े नामों में से एक बन चुके हैं। यह घड़ी उनके लिए सिर्फ एक सामान नहीं है, बल्कि उनकी मेहनत, संघर्ष और कामयाबी की पहचान है।

उन्होंने आगे लिखा, “मैंने वो दिन देखे हैं जब मेरे पास सिर्फ एक कलम और एक सपना था। इस जन्मदिन पर मैंने घड़ी दिखाने के लिए नहीं खरीदी, बल्कि खुद को याद दिलाने के लिए खरीदी कि मेहनत रंग लाती है। खुद से इतना प्यार करो कि कभी हार न मानो, लेकिन इतने ज़मीन से जुड़े रहो कि कभी अपनी शुरुआत न भूलो।”

उनका यह जन्मदिन सिर्फ एक और साल नहीं, बल्कि उनके जीवन के नए और शानदार सफर की शुरुआत है।

Loading...

Check Also

बीबीएयू के सावित्रीबाई फुले महिला छात्रावास में ‘एक पेड़ मां के नाम’ से ‘वृक्षारोपण पखवाड़ा’ कार्यक्रम आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ के सावित्रीबाई फुले …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com