ब्रेकिंग:

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आईटीईपी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आईटीईपी पाठ्यक्रमों ( बीए-बीएड 50 सीट, बीएससी-बीएड 50 सीट, बीकॉम-बीएड 50 सीट ) में सत्र 2025-26 में कुल 150 सीटों में प्रवेश हेतु तीन दिवसीय प्रवेश काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। देश के आठ राज्यों के प्रतिभागियों ने सहभागिता की। काउंसिलिंग प्रक्रिया में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, आन्ध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों के सैकड़ों अभ्यर्थी अपने माता- पिता के साथ उपस्थित हुए।

अभ्यर्थियों और अभिभावकों ने इस मौके पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शैक्षणिक नवाचार, अध्ययन अध्यापन पद्धति और सुंदर और सुरम्य परिसर को सराहा कुलपति प्रो. भरत मिश्रा ने काउंसिल स्थल में आकर प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित अभ्यर्थियों और अभिभावकों का उत्साह बढ़ाया।

प्रवेश समिति और काउंसिलिंग कमेटी के पदाधिकारी गणों ने संयुक्त रूप से अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया और उनके शैक्षणिक अभिलेखों का मिलान करते हुए उनकी वरीयता के अनुसार उनके प्रवेश हेतु आवश्यक प्रक्रिया सम्पन्न हुई। प्रवेश की अद्यतन स्थिति आदि की जानकारी और विस्तृत विवरण हेतु पूर्व की भांति ग्रामोदय विश्वविद्यालय के वेबसाइट को देखने की सलाह दी गई है।

Loading...

Check Also

कुशा कपिला की शॉर्ट फिल्म ‘व्यर्थ’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : इंटरनेट सेंसेशन कुशा कपिला अपनी नई शॉर्ट फिल्म ‘व्यर्थ’ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com