
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / शिमला : भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान (IIAS), शिमला ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए अपने नामित फेलो की सूची की जारी की है, और इस जारी सूची में लखनऊ की सहायक प्रोफ़ेसर ( डॉक्टर ) मिली सिंह का नाम भी शामिल है !
डॉ. मिली सिंह “भारत में जनजातीय संचार : जनजाति अध्ययनों की एक व्यवस्थित साहित्य समीक्षा” शीर्षक के अंतर्गत अपना शोध करेंगी ! इस शोध में आदिवासी संचार और सांस्कृतिक पहचान के संरक्षण में स्वदेशी मीडिया की भूमिका के बारे में भी अध्ययन करेंगी ! यह फेलोशिप मानविकी, सामाजिक विज्ञान, प्राकृतिक विज्ञान, कला और जनजाति अध्ययन जैसे व्यापक क्षेत्र में उन्नत शोध को बढ़ावा देती है !
डॉ. मिली सिंह ने अपने चयन पर कहा “आईआईएएस में अनुसंधान की समृद्ध विरासत में योगदान देने पर मुझे गर्व होगा और मुझे आदिवासी अध्ययन में नए आयाम खुलने की भी उम्मीद है ! डॉ. सिंह वर्तमान में एसआरएमयू में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं !
एसआरएमयू के कुलपति प्रोफेसर विकास मिश्रा और रजिस्ट्रार डॉक्टर नीरजा जिंदल ने डॉ मिली को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है !