
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ द्वारा पीएच.डी. प्रोग्राम (मई 2025) एवं बी.टेक. प्रोग्राम (सत्र 2025–26) में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 14 जुलाई से प्रारंभ होगी। विश्वविद्यालय के पंजीकरण पोर्टल https://bbauadm.samarth.edu.in के माध्यम से छात्र 14 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकेंगे।

पीएच.डी. कार्यक्रम में प्रवेश हेतु सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए ₹ 500 और एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए ₹ 300 पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है, जबकि विलंब शुल्क ₹ 1000/- के साथ 08 अगस्त 2025 तक आवेदन की सुविधा उपलब्ध होगी। पंजीकरण शुल्क एक बार जमा होने के बाद वापस नहीं किया जाएगा।
बी.टेक. पाठ्यक्रमों में सीटों का वितरण 50% JEE Mains स्कोर एवं 50% CUET स्कोर के आधार पर किया जाएगा। यदि JEE के माध्यम से सीटें रिक्त रह जाती हैं तो उन्हें CUET स्कोर की श्रेणी में समाहित किया जाएगा। JEE स्कोर के आधार पर पंजीकरण एवं पाठ्यक्रम लॉकिंग की प्रक्रिया 14 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलेगी।
बी.टेक. के लिए सामान्य /ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए ₹ 1000 तथा एससी / एसटी वर्ग के लिए ₹ 500 पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए बीबीएयू की आधिकारिक वेबसाइट www.bbau.ac.in एवं सूचना बुलेटिन का अवश्य देखें।