
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ द्वारा अंतिम वर्ष (पास आउट) के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित किए जाएंगे। यह वितरण कार्यक्रम मंगलवार15 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे से शुरू होगा, जिसका आयोजन विश्वविद्यालय परिसर के अम्बेडकर भवन स्थित बोर्ड रूम में किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल द्वारा विद्यार्थियों को टैबलेट/ स्मार्टफोन वितरित किये जायेंगे।
डीएसडब्ल्यू प्रो. नरेंद्र कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम चरण के अंतर्गत उन विद्यार्थियों को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किये जायेंगे, जिनका डाटा उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वेरिफाई हो चुका है। इसके पश्चात जैसे – जैसे विद्यार्थियों का डाटा वेरिफाई होता जायेगा, वैसे ही विभिन्न चरणों के अंतर्गत विद्यार्थियों को टैबलेट/स्मार्टफोन बांटे जायेंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से संबंधित छात्रों को सलाह दी गई है कि वे विश्वविद्यालय द्वारा संलग्न सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें और मान्य फोटो पहचान पत्र (ID कार्ड) के साथ नियत समय पर उपस्थित रहें, जिससे उन्हें आसानी से टैबलेट /स्मार्टफोन प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी किसी भी प्रकार की जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bbau.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं।
अतः सभी छात्र एवं संबंधित शिक्षकगण अपने कार्यक्रम और व्यवस्थाएं उसी अनुरूप बनाएं। वितरण स्थल पर समय से पहुंचना और अनुशासन बनाए रखना सभी के लिए आवश्यक होगा।
यह कार्यक्रम छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। विश्वविद्यालय प्रशासन को विश्वास है कि इन उपकरणों के माध्यम से छात्र अपनी पढ़ाई को और अधिक प्रभावी बना सकेंगे एवं डिजिटल संसाधनों तक बेहतर पहुंच प्राप्त कर सकेंगे।