ब्रेकिंग:

ग्रीन ग्रोथ – हैप्पी सोसाइटी, हरियाली से खुशहाली – टीम मित्राय

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : मित्राय बी ह्यूमन फाउंडेशन संस्था के तत्वाधान में आम, नीम, कदंब, जामुन, मौलश्री, कचनार, पीपल, बरगद, अशोक और बीलपत्र के पौधे लगाए ओर तुलसी के पौधे वितरण किए गए ! पौधारोपण अभियान में रविवार सुबह 10 बजे जगतपुरा आशादीप वेदांता अपार्टमेंट में, पास में ही मोक्ष द्वार ओर मंदिर पार्क में पौधारोपण किया । सोसाइटी ओर कॉलोनी में सब लोगों ने मिलकर आसपास पौधे लगाए साथ में शपथ ली की मैं और मेरी फैमिली हर एक पेड़ की समय-समय पर पानी देना, खाद देना और देख- रेख करेंगे सोसाइटी में सब ने एकजुट का संदेश दिया और पर्यावरण डेवलपमेंट के साथ स्वच्छ एनवायरनमेंट के लिए पेड़ लगाए !

मित्राय संस्था के संस्थापक डॉक्टर विनीत शर्मा ने बताया कि संस्था अब तक पूरे राजस्थान में 55 हजार पौधे लगा चुकी है। इस दौरान संस्था संस्थापक और योगगुरु रश्मि शर्मा, संरक्षक सदस्य बीपी शर्मा (सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता), संदीप सारस्वत (एएसपी एसीबी) और आईआरएस सोनिया महाजन ने लोगों को पेड़ और पर्यावरण के बारे में जागरूक किया।

Loading...

Check Also

प्रधानमंत्री रोजगार मेले में पश्चिम मध्य रेल में लगभग 350 नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com