ब्रेकिंग:

16 वें प्रधानमंत्री रोजगार मेले में बोलीं मंत्री अनुप्रिया पटेल : “युवा बदलाव के वाहक, क्रांति के सूत्रधार भी”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी / नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ने 12 जुलाई, 2025 को सुबह लगभग 11 बजे दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये। इस अवसर बनारस रेल इंजन कारखाना (बी.एल.डब्ल्यू.), वाराणसी के सिनेमा हॉल में आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री, भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल द्वारा वाराणसी मंडल पर नवनियुक्त 92 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये गए।

इस अवसर पर सुनील पटेल, विधायक रोहनियाँ, राजेन्द्र पटेल जिलाध्यक्ष अपना दल (एस) वाराणसी, विनीत कुमार, श्रीवास्तव (मंडल रेल प्रबंधक/ वाराणसी), अविनाश अग्रवाल ( अग्रणी जिला प्रबंधक, वित्तीय सेवा ‘बैंकिंग’), परमानन्द कुमार (सहायक निदेशक, डाक विभाग), नवनीत कुमार ( उप कमांडेंट (CRPF) गृह मंत्रालय), बीरी सिंह (अधीक्षण पुरातत्वविद, सांस्कृतिक मंत्रालय), नितिन मुकेश ( सहायक निदेशक, कर्मचारी राज्य बिमा निगम. उप क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी ) रेल अधिकारी गण समेत सभी अभ्यर्थी उपस्थित थे।

इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुऐ – मुख्य अतिथि: श्रीमती अनुप्रिया पटेल, राज्य मंत्री (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय) ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देशभर के 47 स्थानों पर रोजगार मेलों का आयोजन हो रहा है, जिसमें 51,000 से अधिक सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। इस आयोजन में रेल मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, श्रम मंत्रालय, गृह मंत्रालय, वित्त विभाग सहित अनेक मंत्रालय भाग ले रहे हैं। उन्होंने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए इसे उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण और यादगार अवसर बताया।

  • वाराणसी के बरेका में आयोजित इस रोजगार मेला में के कुल 141 अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों के विभिन्न श्रेणी के पदों हेतु नियुक्ति पत्र दिये गए।
Loading...

Check Also

एआई / एमएल आधारित ट्रेन निरीक्षण प्रणाली के लिए भारतीय रेलवे और डीएफसीसीआईएल ने समझौता किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : सेवा दक्षता में सुधार करने और रोलिंग स्टॉक …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com