ब्रेकिंग:

प्रधानमंत्री रोजगार मेले में पश्चिम मध्य रेल में लगभग 350 नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले को संबोधित किया और विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों के लिए 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए। देश भर में चुने गए नए कर्मचारी राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा, रेल, रक्षा, डाक, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, जल संसाधन, कार्मिक और प्रशिक्षण और गृह मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में शामिल हुए। 16वां रोज़गार मेला में देश भर के 47 स्थानो को प्रधानमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया । इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेलवे में भी रोजगार मेले के अवसर पर जबलपुर एवं भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 350 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

जबलपुर मण्डल में आयोजित रेलवे सामुदायिक भवन उत्सव मदन महल, स्थानीय कार्यक्रम में विधायक अजय विश्नोई, विधायक अशोक रोहाणी, विधायक अभिलाष पाण्डेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने 102 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए। इनमें से 82 अभ्यर्थी रेलवे विभाग से तथा 20 अभ्यर्थी अन्य केंद्रीय विभागों जैसे हायर एजुकेशन, सर्वे ऑफ़ इंडिया, डिफेंस, माइनिंग एवम बैंकिंग, माइनिंग इत्यादि से संबंधित थे ।


भोपाल मण्डल में आयोजित रेलवे ऑडिटोरियम, न्यू नर्मदा क्लब, रानी कमलापति स्टेशन के सामने, भोपाल के कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण, ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा रेलवे विभाग के 201 तथा 60 अन्य केंद्रीय विभागों (जैसे बैंकिंग, सीआईएसएफ, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, डाक विभाग आदि) कुल 261 नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर लोक सभा सांसद अलोक शर्मा एवं विधायकगण सहित सम्मानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। रेल प्रशासन की तरफ से मण्डल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी एवं वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनने में कार्मिक एवं अन्य विभाग के रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।

रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उम्मीद है कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को आगे बढ़ाने और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा।

Loading...

Check Also

युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ रहा है शो -‘कृष्णा- म्यूजिक, ब्लिस एंड बियॉन्ड’ : पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : आज जब पूरी दुनिया भारतीय संस्कृति और परंपराओं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com