ब्रेकिंग:

नई शॉर्ट फिल्म ‘व्यर्थ’ में एक नई पहचान और पुराने स्टीरियोटाइप्स को चुनौती देती नज़र आएँगी कुशा कपिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : अभिनेत्री कुशा कपिला अब अपने नए प्रोजेक्ट ‘व्यर्थ’ के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस शॉर्ट फिल्म का पहला पोस्टर आ गया है, जो दर्शकों के सामने फिल्म की दुनिया की पहली झलक बहुत ही खूबसूरती से पेश करता है।

कुशा ने इस फिल्म में सिर्फ अभिनय ही नहीं किया है, बल्कि को-प्रोड्यूसर के रूप में भी एक नया कदम उठाया है।

फिल्म के बारे में बात करते हुए कुशा कहती हैं, “व्यर्थ मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि इंडस्ट्री में टाइपकास्टिंग के खिलाफ एक आइना है, जो भूमि के किरदार की यात्रा में साफ झलकता है। एक अभिनेता के तौर पर आप किरदार की आत्मा में उतरते हैं, लेकिन एक निर्माता के रूप में आपको पूरी तस्वीर देखनी होती है। यह बदलाव कि ‘मैं यह डायलॉग कैसे बोलूँ ?’ से लेकर ‘यह पूरी फिल्म कैसे असर डाले ?’ तक पहुँचना, मेरे लिए बहुत ही सुंदर अनुभव रहा, जिसने मुझे सशक्त बनाने का काम किया।”

‘व्यर्थ’ की कहानी एक कम आँकी गई अभिनेत्री भूमि के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लगातार पारंपरिक भूमिकाओं में टाइपकास्ट हो चुकी है। जब उसे एक माँ का रोल ऑफर होता है, तो उसकी उम्मीदें जैसे टूट जाती हैं। कहानी में मोड़ तब आता है, जब उसकी युवा रूममेट मीनाक्षी उसी रोल के लिए भूमि से मदद माँगती है।

फिल्म का निर्देशन और निर्माण पंकज दयानी ने किया है, जो ‘न्यूटन’ के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं। फिल्म को फहीम इरशाद ने लिखा है। कास्टिंग डायरेक्टर रोमिल मोदी ‘लापता लेडीज़’ एवं ‘ऑल वी इमैजिन ऐज़ लाइट’ जैसी फिल्मों से जुड़े रहे हैं। ‘मॉनिका ओ माय डार्लिंग’ फेम सिनेमैटोग्राफर स्वप्निल एस. सोनावले ने फिल्म की भावनाओं को खूबसूरती से कैमरे में कैद किया है।

Loading...

Check Also

अमित शाह पर टिप्पणी को लेकर रेल राज्य मंत्री बिट्टू ने पंजाब CM भगवंत मान पर साधा निशाना, FIR की मांग

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : रेलवे और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवीनीत सिंह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com