ब्रेकिंग:

मित्राय बी ह्यूमन इंडिया फाउंडेशन द्वारा सेवा, समर्पण, प्रेरणा, त्याग, निष्ठा, प्रकृति पर्यावरण संरक्षण, जागरूकता

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : मित्राय बी ह्यूमन इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में बुधवार 9 जुलाई को वृक्षारोपण एवं वृक्ष वितरण का कार्यकम रेलवे स्टेशन दुर्गापुरा एवं रेलवे कॉलोनी में किया गया।

टीम मित्राय वर्ष 2011 से निरंतर समाज और पर्यावरण हेतु अनेकों क्षेत्रों में कार्य कर रही है ।संस्था ने अब तक सामाजिक-पर्यावरणीय पहल को सघन रूप दिया है—53,000 से ज्यादा वृक्ष, 48,000 से ज्यादा पक्षी के परिंडे !

बुधवार की प्लांटेशन ड्राइव में मुख्य अतिथि CPRO/NWR शशि किरण जी, पुनीत कर्णावत जी उप महापौर (ग्रेटर), रेलवे प्रशासन , मित्राय टीम उपस्थित रहे। पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण में मेरा वृक्ष मेरा भाई अभियान में ये ड्राइव रखी गई।

शशि किरण ने बताया मित्राय फाउंडेशन द्वारा कि रेलवे विभाग मित्राय के साथ मिल कर आगामी दिनों में अन्य रेलवे स्टेशन और कॉलोनी में आगे भी इस तरह के प्लांटेशन ड्राइव रखेंगे ।

बुधवार आयोजित वृक्षारोपण अभियान ने न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि स्थानीय रेलवे स्टाफ और प्रशासन के साथ सामूहिक प्रयास की मिसाल भी पेश की। यह प्रदर्शित करता है कि छोट‑छोटे कदम बड़े परिवर्तन की नींव रख सकते हैं। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक भागीदारी और सरकारी संस्थाओं से सहयोग का एक आदर्श उदाहरण है।

पुनीत कर्णावत ने बताया कि राजस्थान जैसे प्रदेश में हरियाली बहुत जरूरी है और उसके लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाए । ये कार्यकम समाज में अन्य सभी के लिए प्रेरणा है। भविष्य और पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु पेड़ लगाना अत्यंत जरूरी है।

फाउंडर डॉ विनीत शर्मा, योग गुरु रश्मि शर्मा ने आगामी कार्यक्रमों और संस्था के कार्यों के बारे में बताया। डॉ विनीत शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था सेवा भाव से मानव, जीव जंतुओं और पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे बढ़ कर काम कर रही है । आज का जो पर्यावरण है, आने वाली पीढ़ियां ऐसा देख सकें । जिस प्रकार विलुप्त होते पर्यावरण को हम नहीं देख सके परंतु जो आज का पर्यावरण है उसे आने वाली पीढ़ियां भी देख सके उस भाव से हमारी संस्था यह काम कर रही है और हम लोगों को जागरूक करके पर्यावरण संरक्षण की अपील करते हैं।

कार्यक्रम में सतीश कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय)/ रेलवे, मुकेश मंडल अभियंता/ रेलवे, विपिन जी जैन, सहायक मंडल अभियंता, प्रवीण जी उपाध्याय, रवि जैन, अभिषेक पाटनी, ओमप्रकाश जी चौधरी, अंकुर जी पाटनी, सुश्री नूपुर जैन एवं अन्य काफी लोग उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

पुरी तट के लाइफगार्ड्स ने 10 दिन में 156 जानें बचाईं

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, पुरी : पुरी का समुद्र तट अपनी सुंदरता के लिए जितना …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com