ब्रेकिंग:

मप्र का ग्रामोदय विश्वविद्यालय यूजीसी की कैटिगरी वन में, कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा को मिल रही बधाइयां

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि अर्जित की है। विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), नई दिल्ली द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर श्रेणी नंबर वन की “ग्रेडेड स्वायत्तता” प्रदान की गई है।

ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय ने वर्ष 2024 में नैक द्वारा A ++ ग्रेड (3.53 सीजीपीए) प्राप्त कर देश के अग्रणी विश्वविद्यालयों की श्रेणी में स्थान पाया था। इसी निरंतर प्रगति और नवाचारयुक्त कार्यप्रणाली के फलस्वरूप यूजीसी ने 24 जून 2025 को आयोजित अपनी 591वीं बैठक में विश्वविद्यालय को यूजीसी (स्वायत्तता प्रदान करने हेतु विश्वविद्यालयों का श्रेणीकरण) विनियम, 2018 के अंतर्गत ग्रेड-वन में सम्मिलित करते हुए स्वायत्तता की मान्यता दी है। इस मान्यता से विश्वविद्यालय को अकादमिक, प्रशासनिक एवं वित्तीय स्तर पर अधिक स्वतंत्रता प्राप्त होगी, जिससे पाठ्यक्रम, शोध, नवाचार और मूल्यपरक शिक्षा को और अधिक मजबूती मिलेगी।

कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा ने इस गौरव पूर्ण उपलब्धि के लिए ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिवार, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि “यह उपलब्धि ग्रामोदय के समग्र दृष्टिकोण और टीम वर्क का परिणाम है। यह विश्वविद्यालय को आत्मनिर्भर, गुणवत्तापूर्ण और नवाचारोन्मुख शिक्षा के नए आयामों की ओर ले जाएगी।”

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली ने भारत रत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित एवं नैक A ++ ग्रेड प्राप्त महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय को कैटेगरी-वन अर्थात् (श्रेणी-1) का विश्वविद्यालय घोषित किया है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सचिव मनीष जोशी द्वारा विश्वविद्यालय को प्रेषित ऐतिहासिक अकादमिक उपलब्धि की इस सूचना से विश्वविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली द्वारा मध्यप्रदेश का एकमात्र विश्वविद्यालय महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट को कैटेगरी-वन प्राप्त होने की ऐतिहासिक अकादमिक उपलब्धि विश्वविद्यालय के कुशल प्रशासन एवं कर्मठ कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा के मार्गदर्शन में प्राप्त हुई है।

Loading...

Check Also

देखिए ‘नाइट ड्राइव’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर- मंगलवार, 8 जुलाई, शाम 7:30 बजे, सिर्फ ज़ी एक्शन पर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : ज़ी एक्शन, जहाँ एक्शन का असली मज़ा मिलता है, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com