
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज : इंटरनेशनल अवॉर्ड विनिंग सॉन्गराइटर और म्यूज़िक प्रोड्यूसर सावन कोटेचा के म्यूज़िक लेबल, विस्वा रिकॉर्ड्स इंडिया ने रिपब्लिक रिकॉर्ड्स और यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया के साथ मिलकर ‘आउटस्टेशन’ नाम से एक नया टीनएज बॉय बैंड लॉन्च किया है। देशभर से चुने गए पाँच लड़कों वाला यह ग्रुप भारत के युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। 17 से 22 साल की उम्र के इन पाँचों सदस्यों को एक बड़े नेशनल टैलेंट सर्च के ज़रिए चुना गया, जिसमें देशभर से हज़ारों युवाओं ने हिस्सा लिया था। सभी ने इस बैंड का हिस्सा बनने का सपना लेकर ऑडिशन दिए। इसके बाद 12 शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स के साथ गोवा में एक महीने का ट्रेनिंग बूटकैम्प हुआ, जहाँ से आखिरकार पाँच फाइनलिस्ट्स चुने गए। अब ये पाँचों अपने म्यूज़िक, अलग-अलग शख्सियत और चार्म के साथ ऑडियंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।.
‘आउटस्टेशन’ देश के अलग-अलग कोनों से पाँच जबरदस्त हुनरबाजों को एक साथ लेकर आया है। ये हैं:
भुवन शेट्टी, 22 साल, उडुपी से
हेमांग सिंह, 20 साल, प्रयागराज से
मशाल शेख, 21 साल, गोवा से
कुरियन सेबेस्टियन, 20 साल, मलयाली मूल के, लेकिन दिल्ली में पले-बढ़े
शयान पत्तेम, 17 साल, हैदराबाद से, आर्मी बैकग्राउंड से
ग्लोबल हिटमेकर का नेतृत्व
इस प्रोजेक्ट की कमान संभाल रहे हैं सावन कोटेचा, जो 17 बार ग्रैमी के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं, ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब नॉमिनी हैं और उन्हें कई बिलबोर्ड म्यूज़िक अवॉर्ड्स, बीएमआई अवॉर्ड्स और एएससीएपी अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं। हाल ही में उन्होंने एड शीरन का चार्टबस्टर गाना ‘सैफायर’ लिखा है। सावन कोटेचा अब तक कई इंटरनेशनल सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुके हैं, जिनमें वन डायरेक्शन, द वीकेंड और एरियाना ग्रांडे जैसे कई नाम शामिल हैं।
सावन कोटेचा ने कहा, “भारत हमेशा से बेहतरीन प्रतिभाओं की धरती रहा है, लेकिन अब तक ऐसा कोई यंग पॉप ग्रुप नहीं रहा, जो देश के चार्म और डाइवर्सिटी को पूरी तरह दर्शा सके। ‘आउटस्टेशन’ के साथ हम यही बदलाव लाने जा रहे हैं। ये पाँचों लड़के कमाल के हैं, जिनमें महज़ हुनर ही नहीं, बल्कि आज के भारत का दिल, जज़्बा और उम्मीद भी झलकती है।”
‘आउटस्टेशन’ विस्वा रिकॉर्ड्स के लिए एक साहसी और नया कदम है। फिलहाल इस लेबल के सात गाने स्पॉटीफाई ग्लोबल चार्ट्स के टॉप 25 में शामिल हैं, जो केपॉप डेमोन हंटर्स साउंडट्रैक का हिस्सा हैं। भारत में भी कोटेचा को हाल ही में एड शीरन और अरिजीत सिंह के गाए गाने ‘सैफायर’ के साथ, जबरदस्त कामयाबी मिली है, जो स्पॉटीफाई इंडिया चार्ट्स में नंबर वन पर रहा।