ब्रेकिंग:

सम्बंधित विभागीय मंत्रियों का निर्णय : 2 अक्टूबर को कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के खाते में पहुंचेगी छात्रवृत्ति

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : छात्रवृत्ति प्रणाली में सुधार करने और उनमे एकरूपता लाने को लेकर सोमवार को गोमतीनगर स्थित भागीदारी भवन में एक बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण और समाज कल्याण विभाग के मंत्रियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि छात्रवृत्ति योजना में सुधार तीन चरणों में किया जायेगा.


2 अक्टूबर को खातों में पहुचेगी छात्रवृत्ति
बैठक में तीनों मंत्रियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप 2 अक्टूबर को कक्षा 9 से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं के खाते में छात्रवृत्ति पहुँच जाये. जो छात्र-छात्राएं बच जायेंगे, उनको अगले कुछ माह में छात्रवृत्ति प्रदान कर दी जाएगी। बैठक में समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि तीनों विभागों की छात्रवृत्ति में एकरूपता लाते हुए उसमे सुधार करना मुख्य उद्देश्य है, ताकि बच्चों को समय से छात्रवृत्ति मिल सके। इस मौके पर मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर, वंचित और पिछड़े वर्ग के बच्चों को अधिक से अधिक छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके।
बैठक को संबोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कहा कि छात्रवृत्ति योजना में सुधार के लिए तीनों विभाग के मंत्री और अधिकारी मिलकर कार्य कर रहे हैं। बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप, अल्पसंख्यक, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी सहित तीनों विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

मंत्री जे.पी.एस. राठौर की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग का चतुर्थ स्थापना दिवस कार्यक्रम हुआ आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर, लखनऊ में केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com