ब्रेकिंग:

बीबीएयू में प्रवेश के लिए 48 पाठ्यक्रमों की मेरिट लिस्ट तैयार, प्रवेश प्रक्रिया में ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति होगी लागू

अशोक यादव, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के उद्देश्य से कुल 48 शैक्षणिक कार्यक्रमों की मेरिट सूची एडमिशन कमेटी के चेयरमैन प्रो. अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में तैयार कर कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल को सौंप दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुल 20,076 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 15,995 आवेदन पूर्ण रूप से सही और स्वीकार्य पाए गए।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता और ईमानदारी बरतने के सिद्धांत पर काम करता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रवेश में किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए विश्वविद्यालय ‘शून्य सहिष्णुता’ की नीति पर कार्य कर रहा है।

विश्वविद्यालय का उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को उचित मंच प्रदान करना है, और इसी को ध्यान में रखते हुए समर्थ पोर्टल से प्राप्त समस्त विभागों की मेरिट सूची का विधिवत परीक्षण किया गया है। तीन पाठ्यक्रमों की मेरिट सूची GPAT स्कोर के आधार पर तैयार की जाएगी, जो शीघ्र ही जारी की जाएगी।

प्रवेश प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपनी स्थिति की जानकारी लें और निर्धारित समयसीमा में संबंधित प्रक्रिया पूर्ण करें। जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, उनकी शीघ्र दस्तावेज सत्यापन व काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।

इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bbau.ac.in/ से प्राप्त कर सकते हैं।

Loading...

Check Also

टिकट जांच अभियान टीम ने बनारस – हरदतपुर रेल खण्ड पर बस रेड टिकट चेकिंग अभियान चलाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन पर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com