ब्रेकिंग:

गोंडा रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने गोमती नगर इण्टरसिटी एक्सप्रेस से बरामद किये 20 लाख रुपए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोंडा : रविवार 06/07/2025 को ट्रेन संख्या 15081 (गोमती नगर इण्टरसिटी एक्सप्रेस) में एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल हृदय लाल मांझी, कांस्टेबल सुरेंद्र प्रताप चौरसिया एवं कांस्टेबल जितेंद्र चौधरी, एडीएम पोस्ट गोरखपुर को कोच संख्या 193400/c NE में एक लावारिस काले रंग का पिट्ठू बैग मिला।

उक्त ट्रेन के गोंडा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल अनिरुद्ध राय, आईपीएफ/सीआईबी उदय राज, स्टेशन / प्लेटफॉर्म इंस्पेक्टर के एल यादव, डिप्टी एसएस लाला भैया के समक्ष, चेक करने पर उपरोक्त बैग के अंदर बैगनी कलर के चादर में कुल 20 लाख रुपया बरामद हुआ।

उक्त कोच में यात्रा कर रहे सभी यात्रियों से उक्त काले रंग के बैग के मालिक के संबंध में पूछने पर सभी यात्रियों द्वारा अनभिग्यता जाहिर की गयी एवं यह पूछने पर कि बैग यहां कौन लाकर रखा है, तो सभी के द्वारा बताया गया कि बैग पहले से रखा हुआ था, हम लोगों के सामने कोई लाकर नहीं रखा है। उक्त रुपयों भरे बैग को अग्रिम कार्रवाई हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोंडा पर सुरक्षित रखा गया है।

Loading...

Check Also

संघ और भाजपा से जुड़े दिग्गज मंत्री भी नहीं बचा पाये बीबीडी ग्रुप के भ्रष्टाचार पर हुई आयकर की कार्यवाही

मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ : पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास के नाम पर बने बीबीडी ग्रुप …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com